नई दिल्ली: वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज ने बुधवार को महिला वर्ल्ड कप क्वालीफायर में स्कॉटलैंड के खिलाफ यह प्रदर्शन किया। उन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में अच्छा किया। इस दौरान उन्हें चोट भी लगी और उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया। हालांकि, मैथ्यूज ने हार नहीं मानी। टीम के लिए वह मैदान पर वापस लौटीं और फिर तूफानी अंदाज में शतक ठोक दिया। हालांकि, उनकी मेहनत बेकार गई, क्योंकि स्कॉटलैंड ने मैच जीत लिया। मैथ्यूज ने पहले गेंदबाजी में 4 विकेट लिए और फिर बल्लेबाजी में शतक बनाया। उनकी टीम 11 रन से हार गई।
मैच लाहौर में खेला गया। यह 2025 महिला वर्ल्ड कप क्वालीफायर का हिस्सा था। स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 44 ओवर में 245 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 234 रन ही बना पाई। मैच में पहले स्कॉटलैंड ने बल्लेबाजी की। उनकी शुरुआत अच्छी रही। लेकिन बाद में उनकी टीम लड़खड़ा गई। एक समय उनका स्कोर 34 ओवर में 182 रन पर 4 विकेट था। लग रहा था कि वे बड़ा स्कोर बनाएंगे। वे 245 रन ही बना पाए। यह उनका तीसरा सबसे बड़ा ODI स्कोर था।
जवाब में वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही। उन्होंने दूसरे ओवर में ही अपना पहला विकेट खो दिया। कियाना जोसेफ जल्दी आउट हो गईं। लेकिन इसके बाद हेली मैथ्यूज और जैदा जेम्स ने मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने 113 रनों की साझेदारी की। फिर स्कॉटलैंड ने वापसी की। उन्होंने जल्दी-जल्दी कई विकेट लिए। वेस्टइंडीज का स्कोर 203 रन पर 9 विकेट हो गया। मैथ्यूज को भी परेशानी हो रही थी। उन्हें गंभीर ऐंठन हो रही थी। इसलिए वह दो बार 95 और 99 के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हुईं।