गमहीन माहौल में हुआ छात्रा काजल बिसेन का अंतिम संस्कार

0

१ अगस्त को रामपायली थानान्र्तगत आने वाले ्रग्राम कोथुरना में ट्रेक्टर की चपेट में आने से मृत हुई छात्रा का २ अगस्त को सामाजिक रीति रिवाज से परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूल जा रही छात्रा काजल पिता संजय बिसेन ट्रेक्टर की चपेट में आने से उसकी मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद उपजे विवाद का घटनाक्रम करीब ७ घंटे अनवरत रूप से चला जिसके बाद देर शाम को पुलिस ने शव को कड़ी मशक्कत के बाद अपनी अभिरक्षा में लेकर आज मंगलवार को उसका पीएम करवाकर उसका शव परिजनों को सौंप दिया है। जिसके बाद परिजनों ने सामाजिक रिति रिवाजों के साथ अंतिम संस्कार की रस्म अदा की। यह कार्यक्रम पूरी तरह से गमहीन माहौल में शांतिपूर्वक हुआ। जिसके बाद शव रखकर विरोध करने की बातों को पूर्ण विराम लग गया है। इस संबंध में दूरभाष पर जानकारी देते हुये बालाघाट सीएसपी अंजुल अहंक मिश्रा ने बताया कि सुबह बालिका का पोष्टमार्टम रामपायली पुलिस ने करवाकर पीडि़त परिवार को सौंप दिया है। किसी प्रकार के कोई विवाद की स्थिति नही बनी है। मृतिका का अंतिम संस्कार शांतिपूर्ण ढ़ंग से हुआ है। ग्राम में अभी भी हमारी जॉच ऐजेंसी सक्रिय है। वही मामलें पुलिस द्वारा ड्रायवर के खिलाफ अपराध पंजीबध्द कर लिया है साथ ही मामलें की जॉच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here