गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, कांग्रेस नेताओं को नहीं पता पार्टी में फैसले कौन ले रहा है

0

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बिना अध्यक्ष वाली कांग्रेस पार्टी पर अब उसके ही शीर्ष नेता सवाल उठाने लगे हैं। कांग्रेस में आज उहापोह की स्थिति है और कांग्रेस के ही नेताओं को नहीं पता कि पार्टी में फैसले कौन ले रहा है? दिग्विजय सिंह जहां भी जाते हैं वहां बंटाधार ‌ही करके आते हैं, अब देखना होगा कि अगर वो राजस्थान जा रहे तो वहां क्या होता‌ है? देश में आपातकाल लगाने वाली कांग्रेस की मानसिकता शुरू से मीडिया को कुचलने की रही है। कांग्रेस के नेता इन दिनों मीडिया के साथ जो कुछ कर रहे हैं, वह ठीक नहीं है।

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण को पूरी तरह काबू में रखने के लिए लगातार सैंपल लिए जा रहे हैं। बुधवार को कोरोना के 63,819 टेस्ट हुए हैं। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण दर मात्र 0.02 फीसदी बची है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12 नए केस हैं। वर्तमान में कुल 125 एक्टिव केस है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here