गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि अंजू की जिस तरह से पाकिस्तान मे आवभगत हो रही है, उपहार मिल रहे हैं, उससे कई संदेह जन्म लेते हैं और इसलिए मैंने इसके स्पेशल ब्रांच को निर्देशित किया है कि इस मामले की सूक्ष्मता से परीक्षण करे। उसे कहा गया है कि इस बात की जांच करे कि कहीं यह अंतरराष्ट्रीय स्तर की साजिश तो नहीं है। यदि यह अंतरराष्ट्रीय साजिश हो तो ध्यान में रखकर अंजू वाले केस को देखे यह ग्वालियर का मामला है।










































