गोपाल राईस मिल में चोरी !

0

लालबर्रा मुख्यालय में चोरियों का सिलसिला रूकने का नाम नही ले रहा है और चोरियों में इजाफा होते जा रहा है एवं अज्ञात चोर पुलिस के शिकंजे से कोसो दूर है। जिससे पुलिस की कार्यवाही पर भी प्रश्नचिन्ह उठने लगे है।

लालबर्रा थाने से करीब 500 मीटर दूर सिवनी मार्ग पर स्थित गोपाल राईस मिल में 17 अक्टूबर की रात्रि में चोरों ने तिजोरी से करीब ४ लाख रूपये चोरी कर फरार हो गये । हालांकि इस बात की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा अपने स्तर पर सारी कार्यवाही शुरू कर दी गई।

पुलिस ने गोपाल राईस मिल संचालक की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला पंजीबध्द कर जांच शुरू कर दी है।

आपको बताएं गोपाल राईस मिल के संचालक ने 17 अक्टूबर की रात ८ बजे राईस मिल बंद कर घर चले गये थे। १८ अक्टूबर की सुबह ९.३० बजे शुभम अग्रवाल राईस मिल खोलने आया तो उसने देखा कि राईस मिल के ऑफिस रूम का बल्ब गिरा हुआ एवं शटर के ताले टूटे हुए देखा एवं तिजोरी नही था जिसके बाद श्री अग्रवाल ने अपने बड़े भाई व पुलिस को चोरी होने की सूचना दी ।

घटना की जानकारी लगने के बाद लालबर्रा पुलिस पहुंची जहां उन्होने देखा कि राईस मिल के ऑफिस रूम से अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है और राईस मिल से करीब १०० मीटर की दूरी पर तिजोरी को छोड़कर चोर भाग गये एवं टाइल्स में खून के निशान भी पाये गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here