वारासिवनी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत मुरझड़ के ग्राम सोनबाटोला निवासी 48 वर्षीय एक व्यक्ति की मंगलवार को स्वयं के गोबर गैस के गड्ढे में गिरने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक सुभाष पिता बृजलाल चौधरी दोपहर में अपने खेत जा रहा था उसी दौरान यह हादसा हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मुरझड़ के सोनबाटोला निवासी ब्रजलाल चौधरी के सभी पुत्र के घर में स्वयं का गोबर गैस संयंत्र बना हुआ है। जहां से मंगलवार की शाम करीब 3:00 बजे सुभाष चौधरी अपने खेत की ओर जा रहा थे जहां बरसात के कारण कीचड़ है जिसमे अचानक पैर स्लिप होने से वह गोबर गैस के गड्ढे में गिर गया। जहां डूबने से उसकी मौत हो गई जिसके बाद वह देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिवार जनों के द्वारा आस-पड़ोस खेत बाड़ी जंगल व पूरे गांव में पतासाजी की गई किंतु कहीं भी पता नहीं चला। जिसके बाद बुधवार की सुबह 6 बजे घर के गोबर गैस के गड्ढे को खाली कर देखा गया तो वहां पर मृत अवस्था में सुभाष चौधरी पढ़ा हुआ था। जिसकी सूचना तत्काल वारासिवनी पुलिस को दी गई घटना की सूचना पर उप निरीक्षक योगेंद्र सिंह चौहान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जहां पर शव का पंचनामा कार्यवाही कर घटनास्थल का निरीक्षण किया जिसके बाद शव को अपनी अभिरक्षा में ले कर वारासिवनी मरचुरी में लाकर पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया और मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
इनका कहना है
सुभाष पिता ब्रजलाल चौधरी 48 वर्षीय निवासी सोनबाटोला मंगलवार की दोपहर 3 बजे से लापता थे। जिनका शव उनके स्वयं के गोबर के गड्ढे में मिला है जिसमें आवश्यक कार्यवाही का जांच प्रारंभ कर दी गई है।
योगेंद्र सिंह चौहान
पुलिस उपनिरीक्षक वारासिवनी