नई दिल्ली: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कुछ ही दिन पहले हुआ था। इस टीम में कई युवा खिलाड़ियों को जगह दी गई। लेकिन फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल को सिलेक्टर्स ने 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं दी। जिसके बाद जमकर बवाल मचा। अब इस बात पर पूर्व बल्लेबाज मनोज तिवारी ने सवाल खड़े किए हैं।
गौतम गंभीर पर उठाए गए सवाल
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने एशिया कप 2025 के लिए श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल को टीम में शामिल न किए जाने पर हेड कोच गौतम गंभीर की आलोचना की है। तिवारी ने ANI से बात करते हुए कहा कि जायसवाल और अय्यर दोनों ही टीम में जगह पाने के हकदार थे। चयन पैनल के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने बताया कि जायसवाल और अय्यर को टीम से बाहर रखने का फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि टीम में पहले से ही बहुत सारे खिलाड़ी पहले से मौजूद हैं।
हैरान हो गए मनोज तिवारी
मनोज तिवारी ने श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल को एशिया कप टीम में जगह न मिलने पर हैरानी जताई है। उन्होंने कहा कि दोनों ही खिलाड़ी टीम में शामिल होने के काबिल थे। तिवारी ने गौतम गंभीर पर निशाना साधते हुए कहा कि एक समय था जब गंभीर यशस्वी जायसवाल को हर फॉर्मेट का खिलाड़ी मानते थे और उन्हें टीम से बाहर रखने की सोच भी नहीं सकते थे। लेकिन अब जब गंभीर खुद कोच हैं तो श्रेयस अय्यर को टीम में जगह नहीं मिल रही है। तिवारी ने अय्यर के पिछले साल के प्रदर्शन को शानदार बताया और कहा कि टी20 टीम में उनका चयन न होना चौंकाने वाला है। उन्होंने चयन प्रक्रिया को लाइव करने की मांग की ताकि खेल प्रेमियों को पता चल सके कि किसका चयन हुआ और क्यों।
अपनी ही बात से पलट गए गंभीर
मनोज तिवारी ने चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘दो काबिल खिलाड़ी श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल टीम में जगह नहीं बना पाए। अगर आप गौतम गंभीर के पुराने वीडियो देखें तो उन्होंने कहा था कि यशस्वी जायसवाल एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें हम टी20 से बाहर रखने के बारे में सोच भी नहीं सकते। अब जब वह खुद कोच हैं तो श्रेयस अय्यर के लिए टीम में कोई जगह नहीं है। श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन पिछले साल सबसे अच्छा रहा है। यह आंखें खोलने वाला है कि उन्हें टी20 में जगह नहीं मिली। चयन प्रक्रिया को लाइव किया जाना चाहिए ताकि खेल प्रेमियों को पता चले कि किसे चुना गया है और क्यों।’