मध्य प्रदेश शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री और बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में 1 जनवरी को मनाया गया। इस दौरान नेत्र शिविर और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
कोरोना काल को देखते हुए विधायक गौरीशंकर बिसेन द्वारा अपने जन्मदिन पर आयोजन ना करवाने की अपील अपने कार्यकर्ताओं से की गई। उनके कार्यकर्ताओं द्वारा जिला अस्पताल में रक्त की कमी को देखते हुए शहर के सिंधु भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कोरोना के कारण इस वर्ष नेत्र शिविर का आयोजन भी नहीं हो पाया जिसे देखते हुए नेत्र शिविर का भी आयोजन किया गया।पद्मेश न्यूज़ से चर्चा के दौरान विधायक गौरीशंकर बिसेन ने बताया कि अपने जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया। उन्होंने इस विषय में पूरी जानकारी इस प्रकार से दी।