ग्रामीण थाने के ग्राम विश्रामपुर में कृषक रेखलाल लिल्हारे की कुल्हाड़ी से मारकर निर्मम हत्या

0

ग्रामीण थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत आमगांव के विश्रामपुर मैं बीती रात अज्ञात लोगों ने इसी ग्राम के एक व्यक्ति की कुल्हाड़ी से वार कर निर्मम हत्या कर दी गई ।7 दिसंबर को सुबह मृतक रेखलाल पिता सुखलाल लिल्हारे 55 वर्ष की लाश उस उसके घर से कुछ ही दूर नहर की पार के ऊपर देखे जाने के बाद इस ग्राम में सनसनी फैल गई और सैकड़ों लोगों का जमावड़ा मौके पर लग गया ।सूचना मिलते ही ग्रामीण पुलिस के अलावा नगर पुलिस अधीक्षक अंजूल अयंक मिश्रा ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की और मौके की कारवाई करने के बाद लाश पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल रवाना किया गया। ग्रामीण पुलिस ने मृतक रेखलाल लिल्हरे की लाश पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया वही उसकी हत्या करने के आरोप में अज्ञात आरोपी की युद्ध धारा 302 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रेखलाल लिल्हारे अपने परिवार के साथ खेती किसानी करता था जिसके परिवार में उनकी पत्नी हीरवनता बाई एक बेटा नीलमचंद्र लिल्हारे बहु प्रियंका लिल्हारे जिनके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। बताया गया है कि रेखलाल लिल्हारे की खेती उसके घर के पीछे करीब 300 मीटर की दूर नहर से लगी हुई है। और खेत में भी रेख लाल लिल्हारे का मकान है। इन दिनों कृषि कार्य चालू होने और खेत खलिहान में धान की फसल रखी होने के कारण रेखलाल लिल्हारे रात्रि में अपने खेत खलिहान चले जाता था । 6 दिसंबर की रात्रि में रेखलाल ने अपने परिवार के साथ खाना खाया और सो गया था और रात्रि 12:00 बजे करीब अपनी पत्नी को बता कर खेत जाने निकला था जिसने अपना मोबाइल घर में ही छोड़ दिया था। 7 दिसंबर को सुबह रेख लाल की खून से लथपथ लाश उसके के खेत समीप नहर की पार के ऊपर पड़ोसी कृषको ने देखी। भाऊलाल पंद्रे ने नामक व्यक्ति ने रेख लाल लिल्हारे की लाश नहर के ऊपर होने की खबर मोबाइल से उसके परिवार वालों को दी। खबर मिलते ही रेट लाल के परिवार के अलावा गांव के लोग मौके पर पहुंचे मौके पर ग्रामीणों का हुजूम लग गया इस घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण थाने से उपनिरीक्षक श्री चौरसिया के अलावा नगर पुलिस अधीक्षक अंजूल अयंक मिश्रा के अलावा एफएसएल टीम मौके पर पहुंची जांच पड़ताल शुरू की।डॉग स्क्वायड का भी उपयोग किया गया किंतु कोई सफलता नहीं मिली ग्रामीण पुलिस ने रेख़लाल लिल्हारे की लाश पंचनामा कार्रवाई पश्चात जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया ।जानकारी के मुताबिक 6 दिसंबर की शाम तक रेखलाल लिल्हारे ग्राम पंचायत आमगांव के पूर्व सरपंच अजीलाल लिल्हारे के साथ देखा गया था और उसी ने हीं शाम को रेख़लाल लिल्हारे को उसके घर छोड़ा था बताया गया है कि रेखलाल लिल्हरे की गांव के किसी भी व्यक्ति से कोई दुश्मनी नहीं थी। किंतु एक रेख़लाल की किस कारण से हत्या की गई यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। जानकारी के मुताबिक रेख लाल लिल्हारे की अन्य जगह हत्या की गई है और उसकी लाश को नहर की पार के ऊपर फेंका गया है। जिसके सिर में कुल्हाड़ी के चार वार किए गए। किसी अज्ञात व्यक्ति ने रेखलाल लिल्हारे के सिर में कुल्हाड़ी से 4 बार वार करके उसकी हत्या की । कहीं रेख लाल लिल्हारे की हत्या अवैध संबंधों के चलते तो नहीं की गई। ग्रामीण पुलिस ने रेख लाल लिल्हारे की हत्या करने के आरोप मेंअज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 302 भादवी के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कि है।

सिर में कुल्हाड़ी मारकर हत्या की गई:नीलम चंद

नीलम चंद लिल्हरे ने बताया कि मृतक उनके पापा है आज सुबह खबर मिली की आपके पापा की लाश नहर पर पड़ी है जाकर देखा जिनके सिर में कुल्हाड़ी के निशान थे जिनकी हत्या की गई हैं। नीलम चंद ने बताया कि रात्रि 1:30 बजे करीब मेरे पापा घर से खेत जाने निकले थे क्योंकि खेत में किसानी काम चालू है और गहानी का काम भी चालू है। उनकी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी और उनकी हत्या किसने कि पता नहीं।

अज्ञात आरोपी के विरुद्ध 302 भादवी के तहत अपराध दर्ज किया गया है: थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले

ग्रामीण थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले ने दूरभाष पर पद्मेश न्यूज़ के बताए की ग्राम विश्रामपुर मैं रेख लाल लिल्हारे नामक व्यक्ति की लाश बरामद की गई है जिसकी अज्ञात लोगों द्वारा हत्या की गई है ।अज्ञात आरोपी के विरुद्ध 302 भादवी के तहत अपराध दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की गई है ।रेख लाल के हत्यारे को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here