ग्राम चिखला बांध में एक व्यक्ति को 2 लोगों ने हाथ भूसे और उभारी से मारपीट कर किये घायल

0

रामपायली थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम चिखला बांध में एक व्यक्ति को 2 लोगों ने हाथ बुक्के और उभारी से मारपीट कर घायल कर दिए घायल व्यक्ति गुलशन पिता रामनाथ मंडावी 28 वर्ष ग्राम चिखलाबांध थाना रामपायली निवासी को जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुलशन। मंडावी मूल रूप से अमई रामपायली का रहने वाला है जो ग्राम चिखला बांध में धूप लाल उइके की इकलौती बेटी से शादी किया है और वह वही घर जमाई बन कर रहा है। जिसकी एक 10 माह की बेटी है और ग्राम अमई में उसका एक छोटा भाई और तीन बहने हैं सभी की शादी हो चुकी है। बताया गया है कि गुलशन मंडावी चिखलाबांध के रविलाल मंडलेकर के यहां ईट भट्टा में ईट बनाने के लिए जाता है। 14 जनवरी की शाम को गुलशन रवि लाल मंडलेकर के घर रुपए के लिए गया था और रवि लाल के घर से वापस अपने घर लौट रहा था तभी गांव के चौक में सनातन जामुनपाने और अनुराग ,बिठले ने गुलशन को रोके और उसे मारपीट किए अनुराग ने गुलशन को पकड़ कर रखा और सनातन जामुनपाने ने गाड़ी बैल की उभारी निकालकर गुलशन को मारपीट किया वह उभारी का वार सिर में लगने से गुलशन घायल हो गया ।बीच-बचाव के बाद घायल गुलशन को रामपायली के अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां से उसे जिला अस्पताल बालाघाट रिफर किया गया है रामपायली पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल गुलशन का बयान लिए आगे जांच पड़ताल शुरू की है। बताया गया है कि 4 जनवरी को चिखला बांध में पट के दौरान भी सनातन जामुनपाने अनुराग ने शराब के नशे में गुलशन मारपीट किए थे किंतु उसने इस घटना की रिपोर्ट नहीं की थी गुलशन ने बताया कि सनातन जामुंनपाने अनुराग बैठले के साथ उसकी कोई दुश्मनी नहीं है किंतु उन लोगों ने उसे क्यों मारे पता नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here