ग्राम चिचेवाड़ा में आधा दर्जन लोगों ने किये बलवा

0

बालाघाट बहेला थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम चिचेवाड़ा में एक परिवार के आधा दर्जन लोगों ने बलवा करते हुये एक गर्भवती महिला और उसके पति को लाठी से मार कर घायल कर दिए। 7 जुलाई की रात्रि 8:00 बजे करीब यह वारदात जमीन के विवाद को लेकर हुई। घायल दोनों पति पत्नी जिनमें राजीव पिता मानिक लाल मसकरे 38 वर्ष और उसकी पत्नी श्रीमती संध्या मसकरे 27 वर्ष को जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजीव मसकरे मूलरूप से चिखली के रहने वाले हैं किंतु उनका पिता मानिक लाल मसकरें ग्राम चिचेवाड़ा में घर दामाद आया है ।जिनकी पत्नी हीरकनी बाई मसकरे जो अपने माता-पिता की इकलौती बेटी है।हिरकनी बाई के परिवार में पति मानिकलाल, दो बेटे तीन बेटी है ।जिनमें एक बेटा और दो बेटी की शादी हो चुकी है। एक बेटा और एक बेटी रायपुर में रह कर बी फार्मा की पढ़ाई कर रहे हैं। हिरकनी भाई के पति मानिकलाल की उसके पैतृक गांव चिखली में कृषि भूमि है। मानिक लाल को पैरालिसिस होने से उसका बड़ा बेटा राजीव मसकरे चिखली और ग्राम चीचेवाडा की जमीन जायजाद की देखरेख करता है। हिरकनी बाई के पड़ोस में उनके बड़े पिता के बेटे कमल बहेटवार प्रेमदास बहेटवार और प्रीतम बहेटवार अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया है कि प्रेमदास ने हिरकनी बाई के कब्जे की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके संडास बना लिए हैं। इसी को लेकर के दोनों परिवार के बीच विवाद चल रहा है। हिरकनी बाई के बेटे राजीव ने प्रेमदास द्वारा जिस जमीन पर कब्जा करके उसके द्वारा करवाये जा रहे संडास निर्माण पर रोक लगाने के लिए तहसील कार्यालय लांजी में आवेदन कर स्टे ला लिया था।तहसीलदार के आदेश पर निर्माण कार्य में रोक लगा दी गई। इसी को लेकर के प्रेमदास और हिरकनी बाई के परिवार के बीच रंजिश बन गई। 7 जुलाई की शाम 7:00 बजे करीब जब हिरकनी बाई का बेटा राजीव अपने चिखली खेत से रोशन पगरवार की बैलगाड़ी में अपने घर चिचेवाड़ा आ रहा था ।तभी ग्राम चिचेवाड़ा में कमल बहेटवार के घर के सामने से जाते समय कमल उसके भाई प्रीतम ,प्रेमदास और उनके बेटे कृष्णा विजय संजय ने बलवा करते हुए लाठी लेकर राजीव को मारने दौड़े राजीव अपनी जान बचाने बैलगाड़ी से उतर कर भागा और समीप ही फ़त्तू माहुले के घर के कोठे में घुस गया। इन 6 लोगों ने कोठे में घुसकर राजीव को लाठी से बेरहमी पूर्वक मारपीट किए। जिससे राजीव वही बेहोश हो गया था। तब गांव वालों ने राजीव को वहां से उठाकर घर लाये और सुला दिये। जिसके बाद राजीव की पत्नी संध्या मसकरे अपनी ननद दुर्गा नगपुरे के साथ रिपोर्ट करने के लिए बहेला थाना जा रही थी। तब इन लोगों ने गर्भवती महिला संध्या मसकरे को उसके हाथ पैर में लाठी से मारपीट की और गिरा दिए जिससे वह घायल हो गई उसके बाद भी संध्या अपनी ननद दुर्गा के साथ रिपोर्ट करने के लिए बहेला थाना पहुंची। 8 जुलाई को राजीव मसकरेऔर उसकी पत्नी संध्या मसकरे को उनके परिवार के लोगों ने जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किये। जिला अस्पताल पुलिस चौकी के सहायक उपनिरीक्षक टीकम सिंह उईके ने
राजीव मसकरे का कथन लेकर अस्पताल तहरीर अग्रिम कार्रवाई हेतु पुलिस थाना बहेला भिजवा दी है।

खेती के विवाद को लेकर मारपीट किए- राजीव मसकरे

राजीव मसकरे बताया कि कमल प्रीतम प्रेमदास के साथ खेती का पुराना विवाद चल रहा है । पेश चालू थी। 7 जुलाई की शाम को चिखली से अपने घर जा रहा था तभी कमल प्रीतम प्रेमदास और उनके लड़के कृष्णा विजय संजय ने गुठ बना करके मुझे मारने दौड़े, मैं फत्तू लाल माहुले के घर के कोठे घुस गया था जहा उन्होंने मुझे मारपीट किये। जब मेरी पत्नी संध्या रिपोर्ट करने जा रही थी तब इन लोगों ने उसे भी लाठी से मारपीट कर दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here