ग्राम नेतरा में आदिवासी युवक पर प्राणघातक हमला करने वाले और दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एस पी को सोपा ज्ञापन

0

ग्रामीण थाना अंतर्गत ग्राम नेतरा के ग्रामीणों ने अपने ग्राम के एक आदिवासी युवक पर किए गए प्राणघातक हमले को लेकर ग्रामीण पुलिस द्वारा पक्षपातपूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाया और इस मामले में और दो अन्य व्यक्ति मूलचंद सोलाखे विजय सोलाखे को आरोपी बनाकर उन्हें गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञात हो कि 31 अगस्त की सुबह 4:00 बजे हुई इस घटना मैं घायल युवक मनीराम मर्सकोले 21 वर्ष वर्तमान में जिला अस्पताल में भर्ती है वही इस मामले मेंग्रामीण पुलिस द्वारा चार आरोपी टेकु उर्फ टेकचंद सोलाखे 40 वर्ष, उसके बेटे रोहित सोलाखें 22 वर्ष, अनु उर्फ अनुराग सोलाखें और राहुल सोलाखे18 वर्ष को गिरफ्तार किया जा चुका है जो न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल में है।

क्या है मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 अगस्त की रात 3:00 बजे मनीराम मर्सकोले अपने गांव के नंदलाल लिल्हारे के साथ नाली तरफ शौच के लिए जा रहे थे। जब दोनों आंबेडकर चौक पहुंचे वहां पर राहुल सोलाखे टेकु सोलाखे, रोहित सोलाखे और अनु सोलाखे सहित अन्य लोगों ने मनीराम मर्सकोले को जातिगत रूप अपमानित करते हुए गंदी गंदी गालियां देने लगे मनीराम ने उन्हें गाली देने से मना किया तो राहुल ने अपने पास रखें चाकू से मनीराम को जान से खत्म करने की नियत से राहुल ने चाकू से मनीराम पर हमला कर दिया चाकू का वार मनीराम के दोनों हाथ के पंजे जांघ पेट में लगने से वह घायल हो गया इसके बाद अन्नू सोलाखे और टेकु सोलाखे ने मनीराम को उधारी से मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिए बीचबचाओ राजाराम मर्सकोले, मोनू सोलाखे नंदलाल लिल्हारे ,हेतु सोलाखे बंटी सलाखें ने किये जिसके बाद उक्त चारों आरोपी मनीराम को जान से मार डालने की धमकी देकर फरार हो गए। घायल मनीराम को जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया था जहां पर उसके बयान लेने के बाद मनीराम को अत्यधिक चोट लगने से मेडिकल कॉलेज नागपुर रेफर कर दिया गया था इस मामले में ग्रामीण पुलिस ने उक्त चारों आरोपियों के विरुद्ध धारा 294 307 506 34 भादवि और3(1)द,3(1)ध,3(2)5क SC/ST एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर इस अपराध में चारों को गिरफ्तार करके बालाघाट के न्यायालय में पेश कर जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है।
1 सितंबर को घायल मनीराम मर्सकोले को नागपुर मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज करने के बाद उसे जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है जिसमें उसने खुलासा किया कि उस पर हमला करने वाले अन्य दो व्यक्ति मूलचंद सोलाखे और विजय सोलाखे के विरुद्ध ग्रामीण पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की गई। यह दोनों व्यक्ति भी घटना में शामिल थे और उन्होंने उसे पकड़ कर रखे थे ग्रामीण पुलिस द्वारा पक्षपातपूर्ण कार्रवाई करने पर ग्राम नेतरा के ग्रामीणों के अलावा आदिवासी विकास परिषद जिला बालाघाट के अध्यक्ष दिनेश धुर्वे ने इस मामले में शामिल दो व्यक्ति मूलचंद और विजय के नाम एफ आई आर में सम्मिलित उन्हें भी गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सोपे।

मूलचंद और विजय घटना में शामिल थे जिन्हें गिरफ्तार नहीं किए- घायल मनीराम मर्सकोले

मनीराम मर्सकोले ने बताया कि रात 3:00 बजे अपने दोस्त के साथ संडास गया था ।कुछ लोग दारू पीकर ताश पत्ती खेल रहे थे जो हमें देखकर गाली गुप्तार करने लगे। जिन्हें गाली गुप्तार करने से मना किया ।तभी 10,11 लोग आ गए तीन तलवार निकाल लिए थे । राहुल सोलाखे, रोहित सोलाखे, मूलचंद टेकु सोलाखे, विजय सोलाखे और अन्नू सोलाखे ने उसे तलवार उभारी से मारपीट किए। इनके साथ कोई पुराना विवाद नहीं था रिपोर्ट करने के लिए हम ग्रामीण थाना गए थे किंतु उन लोगों ने रिपोर्ट नही लिखे और वहां से भगा दिए थे।। जिला अस्पताल में उनके बयान दिए थे जिनमे में दो व्यक्ति मूलचंद विजय सलाखें को गिरफ्तार नहीं किए जो घटना में शामिल थे जिन्होंने उसे पकड़ कर रखे थे।

2 लोगों का नाम एफआइआर मैं शामिल कर उन्हें गिरफ्तार करने ज्ञापन सौंपा गया है- दिनेश धुर्वे

आदिवासी विकास परिषद बालाघाट के जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार धुर्वे ने बताया ग्राम नेतरा का एक मामला है। आदिवासी बच्चा है जिसका नाम मनीराम मर्सकोले है। उसको 5,7 लोगों ने चाकू से मारे हैं जो घायल हो चुका है जिसे डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट किए थे जहां से उसे नागपुर रिफर किया गया था और नागपुर से डिस्चार्ज होने पर उसे दर्द होने लगा जिससे उसे पुनः जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती करवाया गया है। इस मामले की जो एफ आई आर हुई है इसमें राहुल सोलाखे, टेकु सोलाखे, रोहित सोलाखे, अन्नू सोलाखे,4 लोगों का एफ आई आर में नाम है। जबकि दो लोग विजय और मूलचंद का नाम एफ आई आर में नहीं है। 2 लोगों का नाम एफ आई आर में शामिल करने नेतरा के ग्रामीण एस पी साहब के पास आए हैं और ज्ञापन पेश कर उक्त दोनों को गिरफ्तार करके कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने हेतु मांग की गई है।

उसे भी मारपीट किया गया- जितेंद्र सोलाखे

जितेंद्र सोलाखे ने बताया कि मनीराम को नाला के पास मारपीट किए हैं हम लोग जिसके भाई को मारे उसके भाई के साथ शौच जा रहे थे। उसी समय किसी ने बीयर की बोतल थोड़ी जिसने बियर की बोतल फोड़ी उसे मारपीट नहीं किए किंतु जिसने बीयर की बोतल नहीं फोड़ी उसके साथ मारपीट की गई ।गाली गुप्तार किया जा रहा था मना करने पर उसे भी मारपीट कर दिया गया।

ग्रामीण पुलिस गलत लोगों का सपोर्ट करती है- लखन बहेटवार

लखन बेहेटवार ने ग्रामीण पुलिस पर गलत लोगों का सपोर्ट करने का आरोप लगाया। ग्राम में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु ग्रामीण पुलिस को समय-समय पर ध्यान देना चाहिए यहां पर दारू पीकर झगड़ा होते रहता है वही जुआ भी खेले जाते हैं। पुलिस को रात्रि कालीन यहां पर गश्त करना चाहिए किंतु ग्रामीण पुलिस द्वारा गलत लोगों को सपोर्ट कर उनके द्वारा लापरवाही बरती जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here