लामता थाना के ग्राम मौरिया में उस समय सनसनी फैल गई जब यहां 3 बालक की मुरूम खदान मैं डूबने से मौत हो गई। 31 अगस्त को यह घटना उस समय हुई। जब तीनों बालक अपने घर के बैल चलाने के लिए घर से निकले थे। जिनके वापस नहीं आने परिजनों ने खोजबीन की। जिनकी लाश मुरूम खदान में पाई गई। लामता पुलिस ने तीनों बालक धनेश पिता नारायण वरले 15 वर्ष, सूर्यम पिता सुखचंद मुर्खे 12 वर्ष एवं डेविन पिता राम कुमार कावरे12 वर्ष की लाश बरामद कर ली है जिनकी लाश का पोस्टमार्टम 1 सितंबर को किया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों बालक आपस में दोस्त हैं और वे कक्षा 9वी 6वीं और5 वी के छात्र है। जिनके माता-पिता की खेती मजदूरी करते हैं। 31अगस्त सुबह 10 बजे तीनों बालक अपने घर के बैल चराने के लिए ले गए थे। जिनमें एक बालक साइकिल भी अपने साथ ले गया था। दोपहर मैं तीनों बालक अपने घर नहीं पहुंचे जिनके परिजनों ने उनकी खोजबीन की शाम 5:00 बजे करीब मुरूम गड्ढा किनारे साइकिल खड़ी दिखी और वहीं पर बच्चों के कपड़े भी थे ।एक एक बालक की लाश मुरुम खदान में दिख रही थी। बालकों के मुरूम खदान में डूबने की खबर मिलते गांव के लोग मौके पर पहुंच गए और गांव के गोताखोरों मुरूम खदान में तलाश कर तीनों बालक की लाश बाहर निकाली घटना की सूचना मिलते ही लामता पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी थी लामता पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई पश्चात तीनों बालकों की लाश पोस्टमार्टम हेतु लामता अस्पताल भिजवा दिया है रात्रि होने से तीनों बालकों की लाश का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है। 1 सितंबर को तीनों बालकों की लाश का पोस्टमार्टम किया जाएगा।