पारिश्रमिक के भुगतान को लेकर लंबे समय से आवेदन निवेदन कर रहे मध्य प्रदेश ग्राम रक्षक कोटवार चौकीदार संघ ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए सोमवार को तहसील कार्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कोटवार संघ ने जहां एक ओर अपनी लंबित मांगों को पूरी किए जाने की गुहार लगाई ,तो वहीं उन्होंने 62 वर्ष के कोटवारों को यथाशीघ्र पारिश्रमिक का भुगतान किए जाने की मांग की। जिसमें उन्होंने पिछले 4 माह पारिश्रमिक राशि का भुगतान न होने पर अपनी नाराजगी जताते हुए नगर में एक रैली निकाली, जिसमें प्रमुख पारिश्रमिक की मांग को पूरा करने को लेकर नारेबाजी करते हुए रैली के माध्यम से कलेक्टर कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा । जिसमें उन्होंने पारिश्रमिक की मांग जल्द से जल्द पूरी ना होने पर संगठन के बैनर तले भोपाल में उग्र आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी है