ग्वालियर काे मिल सकती है वंदे भारत ट्रेन की साैगात, जानें 8500 दिव्यांगाें के लिए क्या है खास

0

केंद्रीय वित्त मंत्री ने आज आम बजट पेश किया। आम बजट था ताे लाजिमी है कि हर आम आदमी की निगाहें इस पर टिकी हुई थीं। सब जानना चाहते थे कि इंकम टैक्स के स्लैब में क्या बदलाव हाे रहा है, लेकिन इस बार इसमें काेई बदलाव नहीं हाेने से कुछ लाेगाें काे राहत मिली ताे कुछ काे मायूसी हुई है। वहीं वंदे भारत ट्रेन काे लेकर भी महत्वपूर्ण घाेषणा हुई है, जिससे अब ग्वालियर काे भी इस वीवीआइपी ट्रेन की साैगात मिलने की संभावना बढ़ गई है। वहीं दिव्यांगाें काे कर में छूट देने की घाेषणा का लाभ ग्वालियर के लगभग 8500 दिव्यांगाें काे मिलेगा। वहीं सरकारी स्कूलाें के छात्र अब स्कूल में टीवी देख सकेंगे। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि इसके मानक क्या हाेंगे, लेकिन यदि सभी स्कूलाें में टीवी लगाई गई ताे जिले के करीब 2600 सरकारी विद्यालयाें में अध्यनरत छात्राें काे इसका लाभ मिलेगा।

वंदे भारत ट्रेनः झांसी मंडल के बड़े रेलवे स्टेशनाें में ग्वालियर का स्टेशन शामिल है। इस स्टेशन से प्रतिदिन करीब 70 हजार लाेगाें की आवाजाही हाेती है। शहर का व्यापारी वर्ग लंबे समय से वंदे भारत ट्रेन की मांग कर रहा है। वर्ष 2022 में इस ट्रेन की साैगात ग्वालियर काे मिलने की संभावना जताई जा रही थी। बजट में 400 वंदे भारत ट्रेनाें के संचालन की घाेषणा से अब ग्वालियर काे भी इस वीवीआइपी ट्रेन की साैगात मिलने की संभावना बढ़ गई है।ADVERTISING

दिव्यांगाें काे लाभः बजट में दिव्यांगजनाें काे कर में छूट की घाेषणा की गई है। जिले में करीब 8500 दिव्यांग हैं। जबकि ग्वालियर चंबल अंचल में संख्या 20 हजार से अधिक हाेगी। इस छूट का लाभ इन सभी लाेगाें काे मिलेगा।

स्कूलाें में टीवीः जिले में वर्तमान में 143 हाइ स्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूल संचालित हैं। जबकि प्रायमरी स्कूलाें की संख्या 2 हजार के आसपास है। इसी प्रकार मीडिल स्कूलाें की संख्या भी करीब 500 है। अभी यह तय नहीं हुआ कि किन श्रेणी के स्कूलाें में टीवी की सुविधा मिलेगी, लेकिन यदि प्रत्येक सरकारी स्कूल के लिए यह याेजना लागू की जाती है ताे जिले के 2600 से अधिक स्कूलाें के छात्राें काे इसका लाभ मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here