घरों के ऊपर छत से चिपक कर जाने वाले विद्युत तारों को हटाया जाए

0

जनपद पंचायत बालाघाट के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बटवा से आए ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौपते हुए स्कूल के पास बने घरों के ऊपर से गुजरने वाली विघुत लाईन के तारों और ट्रांसफार्मर को हटाने की मांग की है।जिन्होंने मकानों से चिपककर लाईन गुजरने औऱ बरसाती सीजन में करंट लगने की आशंका जताते हुए,विधुत छोटी लाईन और बड़ी लाईन जो मकानों के ऊपर से गई है,उसे हटाने की मांग की।ज्ञापन सौपने पहुचे ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम बटवा के वार्ड न0 01 प्राथमिक स्कूल के पास करीब 15-16 मकानों के ऊपर विद्युत के तार लटकते हुए गये हैं।जिससे मकानों में रह रहे परिवारों के लिए खतरा बन गए है। मकान के छत पर विद्युत के तार किनारे से चीपक गये है। जिससे पूरे मकान पर विद्युत करंट फैलने की अंशका है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्कूल के पास वार्ड1 में विद्युत ट्रासफार्मर लगा है. उसे भी हटाकर अन्यत्र जगह पर लगाया जाए। जिससे बड़ी लाइन के तार भी मकान के ऊपर से हट जायेंगें। और जो खतरा बना रहता है, उसे वार्ड वासियों को मुक्ति मील जायेगी।जिन्होंने ज्ञापन के माध्यम से उक्त मांग पूरी कर विद्युत लाईन के तार और खम्भों को हराकर समस्त वार्डवासियों की जिदगी को सुरक्षा प्रदान करने की गुहार लगाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here