घर में फांसी पर लटका मिला अजीत इनवाती

0

वारासिवनी थाना अंतर्गत ग्राम नंदगांव में 14 दिसंबर की दोपहर में उस समय सनसनी फैल गई पता चला कि गाँव के गुलाबसिंह इनवाती के इकलौते पुत्र अजीत इनवाती ने अपने मकान के कमरे में फाँसी लगा ली है जिसका शव मायल से बंधी नायलॉन रस्सी पर लटका हुआ है। जिसे परिजनों के द्वारा उसे फांसी के फंदे से उतारकर तत्काल सिविल अस्पताल वारासिवनी लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने युवक के शव को सुरक्षित अस्पताल के बॉडी फ्रीजर में रखवा दिया है जिसका पोस्टमार्टम 15 दिसंबर की सुबह किया जाएगा।

यह है मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अजीत पिता गुलाब सिंह इनवाती उम्र 21 वर्ष निवासी नंदगाव जो शंकरसाव पटेल शासकीय महाविद्यालय वारासिवनी में बीए द्वितीय वर्ष में अध्यनरत था। वह सरल सहज साधारण व्यक्तित्व वाला युवक बताया जा रहा है। जिसकी माताजी कोचेवाही अपने घर के किसी काम से गई हुई थी और वह भी अपने पिता के साथ खेत किसानी कार्य में पहर डालने के लिए दोपहर करीब 12:00 बजे गया हुआ था घर पर मृतक की छोटी बहन अकेली थी। इस दौरान दोपहर करीब 1 बजे खेत में अजीत इनवाती के द्वारा अपने पिता से कहा गया कि उसे ठीक नहीं लग रहा है वह घर जा रहा है जिस पर पिता ने उसे घर भेज दिया और थोड़ी देर बाद अपनी छोटी बेटी को फोन कर युवक की खबर ली तो उसने बताया कि भाई सो रहा है। जहां पर छोटी बहन अपने कार्यों में व्यस्त थी इस दौरान दोपहर करीब 3:30 बजे वह जब बगल के कमरे में जाकर देखा तो उसका वह भाई जो सोया हुआ था अब वह कमरे में रस्सी पर फांसी पर लटका हुआ था। जिसकी जानकारी लड़की के द्वारा चिल्लाकर आसपास वालों एवं फोन पर अपने माता-पिता को दी गई जो तत्काल घर पहुंचे और युवक को फाँसी से उतारकर निजी वाहन से सिविल अस्पताल वारासिवनी में लेकर आये। अस्पताल में डॉक्टर ने अजीत इनवाती का स्वास्थ्य परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मृतक अजीत इनवाती के पिता के द्वारा वारासिवनी थाने में सूचना देकर मर्ग कायम करवायी गई। वहीं पुलिस के द्वारा शव को सुरक्षित बॉडी फ्रीज़र में रखवा दिया गया जिसका पोस्टमार्टम 15 दिसंबर की सुबह 10 बजे पोस्टमार्टम हाउस में किया जाएगा।

क्यो कैसे लड़के ने फांसी लगाया मुझे पता नही – गुलाबसिंह इनवाती

मृतक के पिता गुलाबसिंह इनवाती ने पदमेश से चर्चा में बताया कि वह वार्ड नं. 08 ग्राम नांदगांव रहते है जो खेती किसानी का काम करते है मेरा एक लड़का व एक लड़की है। आज करीबन 12 बजे मै अपने खेत गया था करीबन एक घंटे बाद मेरा लड़का अजित भी खेत आया था और कुछ देर वह खेत मे रहकर मुझे बोला कि मै घर जा रहा हूं। कुछ समय बाद मैने अपनी लड़की के मोबाईल पर फोन लगाकर पूछा कि अजित घर आ गया है क्या तो लड़की आंचल ने बताई कि अजित कमरे मे सो रहा है। फिर करीबन 3.30 बजे लड़की ने मुझे फोन पर बताई कि अजित ने घर के कमरे की मयाल मे नायलोन की रस्सी से फांसी लगा लिया है तो मै तत्काल घर पहुंचकर देखा तो मेरे लड़के अजित को ईलाज के लिये गांव के प्रायवेट कार से सिविल अस्पताल वारासिवनी लेकर आये जहां मृत्यु हो जाना बताया। मृत्यु का कारण मुझे नही पता है मामले में बारीकी से पुलिस जांच करे।

इनका कहना है।

दूरभाष पर बताया कि घर के कमरे में फांसी पर अजीत इनवाती का शव लटका मिला था जिसे परिजनों ने अस्पताल लाये थे जिसकी फाँसी लगाने से मौत हो गयी थी। जिसका पोस्टमार्टम व पंचनामा कार्यवाही शुक्रवार की सुबह किया जायेगा अभी अंधेरा होने से पोस्टमार्टम नही किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here