Gwalior Business News: जीएसटी एवं ई-कामर्स को लेकर अब कैट एक महीने चलाएगी चरणबद्ध आंदोलन

0

Gwalior Business News: ग्वालियर, । जीएसटी के जटिल प्राविधान एवं विदेशी ई-कामर्स कंपनियों के विरोध में कांफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) का राष्ट्रीय आंदोलन जारी रहेगा। अगले चरण में अब कैट 5 मार्च से 5 अप्रैल तक देश भर के व्यापारी संगठनों के साथ आंदोलन महीना मनाएगी। जिसमें देश के 40 हजार से ज्यादा व्यापारी संगठन शामिल रहेंगे। कैट के मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र जैन ने बताया कि जीएसटी एवं ई कामर्स के मुद्दे पर सभी राज्यों के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, वित्तमंत्री, प्रधान सचिव (वित्त), जीएसटी आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। सभी प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर को यह ज्ञापन सौंपे जाएंगे। यह ज्ञापन सभी राष्ट्रीय राजनीतिक एवं राज्यस्तरीय दलों के अध्यक्षों को भी सौंपेंगे। ज्ञापन का प्रारूप 2 मार्च तक निर्धारित होगा। 13 मार्च को देश के सभी जिलों में व्यापारी संगठन अपनी मांगों को लेकर धरना करेंगे। 20 मार्च को देश के सभी जिलों में व्यापारियों की रैलियां निकाली जाएगी। 26 मार्च को लोकसभा एवं राज्यसभा सदस्यों के घर पर स्थानीय व्यापारी संगठन धरना देंगे। देश के सभी राज्यों में कैट राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित करेगा।

Gwalior Sports News: डे-नाइट मैच में 14 टीमों ने लगाए चौके-छक्के

भारत बंद भी किया थाः कैट ने जीएसटी के जटिल प्राविधान एवं विदेशी ई-कामर्स कंपनियाें के विराेध में कुछ दिन पहले भारत व्यापार बंद का भी आह्वान किया था। जिसका मिलाजुला असर शहर में देखने काे मिला था। शहर के प्रमुख बाजार में ताे व्यापारियाें ने अपनेे प्रतिष्ठान बंद रखे थे, लेकिन गली माेहल्लाें में इस दाैरान दुकानें खुली रहीं थी। खास बात यह है कि आंदाेलन के दाैरान कुछ कैट के सदस्याें के ही प्रतिष्ठान खुले रहना चर्चाआें का विषय भी बना था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here