घायल महिला की मौत,पड़ोसियों की पिटाई से घायल हुई थी महिला

0

किरनापुर थाना क्षेत्र के ग्राम जामड़ी में एक महिला को उसके पड़ोस की महिला पुरुष सहित पांच लोगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिए। घायल महिला मीरा बाई पति भिवराम सरवरे 50 वर्ष की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

मृतक महिला के पति भिवराम सरवरे ने बताया कि 7 जून को मीराबाई घर में थी और बड़ी लड़की पूजा को किसी बात पर डांट फटकार कर रही थी। इस दौरान पड़ोसी महिला सुनीता बाई जामरे ने मीराबाई से विवाद शुरू कर दिया। इसी बात को लेकर मनीषा जामरे, शर्मिला जामरे, हेमराज जामरे अंकित जामरे और सुनीता जामरे ने हाथ बुकको से बेरहमी पूर्वक मारपीट कर दिए। जिससे मीराबाई घायल बेहोश होकर गिर गई थी।

घायल मीराबाई को परिजनों ने हिर्री के अस्पताल में इलाज हेतु ले गए थे जहां से उसे तुरंत ही गोंदिया ले जाकर वहा के भर्ती किए । गोंदिया से मीराबाई को किरनापुर के अस्पताल मे लाकर भर्ती किए थे। वहां से बेहतर उपचार हेतु 12 जून को मीराबाई को जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किए थे। जहां उपचार के दौरान 14 जून को मीराबाई की मौत हो गई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here