नगर के वार्ड नंबर 8 चंदोरी स्थित शिव मंदिर में 12 अगस्त को ग्रामीण जनों के तत्वाधान में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें सुबह बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए जहां पर विधि विधान से भगवान शिव का सावन महीने के पावन अवसर पर रुद्राभिषेक किया गया। इसके बाद महिला मंडल के द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ का प्रारंभ किया गया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं में उपस्थित होकर सुंदरकांड का वचन और श्रवण किया। तत्पश्चात हवन पूजन कर महाप्रसाद के रूप में भंडारे का वितरण किया गया पद्मेश से चर्चा में संतोष पारधी ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सावन महीने के पावन अवसर पर मंदिर में रुद्राभिषेक कर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया जिसमें हवन पूजन और महाप्रसाद वितरण पर कार्यक्रम का समापन किया गया यह कार्यक्रम आयोजित कर धर्मांतरण कर रहे लोगों को अपने धर्म के बारे में बताना है और लोगों को धर्म से जोड़ने के लिए इस प्रकार के आयोजन सदैव किए जाते रहे है।










































