यात्रियों की नींद का फायदा उठाकर चलती ट्रेन में लोगों के मोबाइल चुराने वाले एक चोर को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके पास से चोरी का हेडबैंग, सोने चांदी के जेवरात,2 मोबाइल सहित अन्य सामग्रियां जप्त कर उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। चलती ट्रेन में चोरी की वारदातों को अंजाम देने के आरोप में गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम जिला गोंदिया, थाना गोरेगांव के ग्राम पलखेड़ा निवासी 21 वर्षीय दीपक पिता हेमराज सैयाम बताया गया है। रेलवे पुलिस को शक है कि भूरिया से पूछताछ में इसके पूर्व ट्रेन में हुई चोरी की वारदातों और इससे जुड़े अन्य गिरहों का भी खुलासा हो सकता है।बहरहाल रेलवे पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। वही आरोपी को न्यायालय में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया है।
इतवारी से रीवा जाने वाली ट्रेन में 2 महिला यात्रीयो का चुराया था हैडबैग
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी दीपक सैयाम ने 20 जुलाई को इतवारी से रीवा की ओर जाने वाली ट्रेन के 2 अलग अलग स्लीपर कोच से 2 महिला यात्रीयो की नींद का फायदा उठाकर महिलाओ के हैंडबैग चोरी कर लिया था। कुछ देर बाद जब महिला यात्रीयो की अचानक आंख खुली तो उसके पास उसका हैडबैग नहीं था जिस पर वहां हंगामा हो गया मामले की जानकारी मिलने पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची।जिसने फरयादी महिला यात्रीयो ने हैड बैंग चोरी होने की जानकारी दी।वही लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।इस पर रेलवे पुलिस द्वारा चलती ट्रेन में चोरी की इन वारदातो पर अंकुश लगाने के लिए सर्चिंग अभियान शुरू किया था। उसी अभियान के तहत आरपीएफ ने 31 जुलाई को लोकल ट्रेन से आरोपी दीपक सैयाम को गिरफ्तार किया। जिससे की गई पूछताछ में आरोपी दीपक ने अपना जुर्म कुबूल लिया है। जहां जुर्म कुबूलने पर आरोपी से चोरी का सामान बरामद कर आरोपी को बालाघाट न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
सोने चांदी के जेवरात, 2मोबाइल सहित अन्य सामग्री बरामद
बताया जा रहा है कि आरोपी दीपक 31 जुलाई को लोकल ट्रेन में पुन: चोरी की की नीयत से सवार हुआ था। जो चोरी करने की फिराक में बैठ गया था। जिस पर आरपीएफ की नजर पड़ते ही वह सहम सा गया। जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना गुनाह कुबूल कर लिया।जहां दीपक के जुर्म कबूल करने पर उसे जीआरपीएफ चौकी बालाघाट लाया गया। जिससे कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने 20 जुलाई को रीवा इतवारी ट्रेन के स्लीपर कोच में 2 महिलाओं की नींद का फायदा उठा कर उनके हैंडबग चोरी करने की बात स्वीकार की। जिसके जुर्म कबूल करने पर जीआरपीएफ ने दीपक के पास से एक सोने का बड़ा लॉकेट, एक सोने का छोटा लॉकेट, सोने का पेंडल, बच्चे की एक जोड़ी पायल, चांदी का एक जोड़ा कड़ा ,और विवो कंपनी का एक मोबाइल सहित कुल 28,500 का मशरूका जप्त किया गया।वही उसी दिन दूसरी महिला के हैंडबैग से 8000 नगद और एक ए प्लस कंपनी के मोबाइल चोरी होने की शिकायत मिली थी। जिस पर की गई पूछताछ में आरोपी ने हैंडबैग से चोरी किए गए 8000 रु खर्च करना बताया, तो वहीं आरोपी के चोरी गया ए प्लस कंपनी का मोबाइल जप्त किया गया जिसपर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध 379, सहित अन्य संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
न्यायालय में पेश कर भेजा जेल
बालाघाट रेलवे चौकी पुलिस ने चोर के कब्जे से चोरी की सामग्रियां जप्त करने के बाद उसके विरुद्ध चोरी की विभिन्न धाराओ के तहत अपराध दर्ज किया गया । बताया जा रहा है कि रेलवे पुलिस इस मामले में आरोपी से चोरी की अन्य वारदातों और चोर गिरोह को लेकर पूछताछ कर रही है। जिससे आगे भी खुलासे होने की बात कही जा रही है। उधर मंगलवार को आरोपी का चिकित्सीय मुलायजा कराया गया और अग्रिम कार्रवाई के लिए उसे न्यायालय के समक्ष पेश कर उसे जेल भेज दिया है।
आरोपी का कई थानों में दर्ज है रिकॉर्ड
बताया जा रहा है कि आरोपी दीपक श्याम बेरोजगार है जो शौक के लिए वर्ष 2020 से लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है जानकारी के अनुसार आरोपी दीपक सय्यम पर राजनांदगांव गोंदिया अनूपपुर बालाघाट
बिलासपुर सहित अन्य रेलवे स्टेशन पुलिस चौकी में अपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है तो वहीं रेलवे क्षेत्र के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी चोरी के रिकॉर्ड होने की बात कही जा रही है। जिसपर धारा 110 की कार्यवाही कर निगरानी फाइल खोले जाने की बात रेलवे पुलिस द्वारा कही गई है।बताया जा रहा है कि 20 जुलाई को रीवा इतवारी ट्रेन में वैशाली शेंडे नामक महिला सतना से नागपुर जा रही थी, तो वहीं दूसरी महिला नीलम दहिया रीवा से चेन्नई जा रही थीम जबकि आरोपी रायपुर बरौनी ट्रेन मैं सवार था जब रायपुर बरौनी ट्रेन और रीवा इतवारी ट्रेन बालाघाट आउटर पर आकर खड़ी हुई तो आरोपी बरौनी ट्रेन से उतर कर रीवा इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन में आ बैठा और उसने महिलाओं की नींद का फायदा उठाकर अलग-अलग स्लीपर बोगी से 2 महिलाओं के हैंडबैग चोरी कर फरार हो गया था। जहां फरयादी महिलाओं में वैशाली शेन्डे ने नागपुर में, तो वही नीलम दहिया ने चेन्नई स्टेशन में मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। जहां से डायरी बालाघाट पुलिस चौकी को मिलने पर पुलिस चौकी बालाघाट द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही थी। जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।