बालाघाट काशी-कन्याकुमारी संगम एक्सप्रेस से उतरते समय एक युवक गिरने से घायल हो गया। 17 फरवरी को 10:00 बजे करीब यह घटना गोंदिया जबलपुर रेलवे लाइन पर स्थित लामता रेलवे स्टेशन में हुई। घायल युवक सतीश पिता ज्ञानी राम राउत 20 वर्ष ग्राम बिरसोला थाना तिरोड़ी निवासी को जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सतीश राऊत अपने परिवार के साथ खेती मजदूरी करता है और वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा है। जिसकी तीन बहने हैं। तीनों बहने की शादी हो चुकी है। जिनमें एक मंझली बहन जीवनकला नेवारे ग्राम कोसमी बालाघाट में रहती है। बताया गया है कि 15 फरवरी को सतीश राउत ग्राम कोसमी अपनी बहन जीवन कला नेवारे के घर मेहमानी में आया हुआ था। 2 दिन रुकने के बाद 17 फरवरी को सुबह 9:00 बजे ट्रेन से कटंगी जाने के लिए बालाघाट रेलवे स्टेशन आया था। इसी समय काशी- कन्याकुमारी संगम एक्सप्रेस रेलवे स्टेशन में रुकी और सतीश उसे ट्रेन को कटंगी जाने वाली ट्रेन समझकर बैठ गया था। ट्रेन जब बालाघाट रेलवे स्टेशन से छुटी तब यह ट्रेन कटंगी की ओर न जाते हुए सीधे जाने लगी। तब सती शराउत घबरा गया। यह ट्रेन समनापुर रेलवे स्टेशन में भी नहीं रुकी और लामता स्टेशन में इस ट्रेन की गति कुछ काम होने पर गेट के पास खड़े सतीश ने इस जलती ट्रेन से उतरने की कोशिश करते हुए वह गिर गया। जिससे उसके सिर हाथ में चोटें आई जो बेहोशी ही गया था। घायल सतीश राउत को लामता स्टेशन मास्टर ने लामता के अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां सतीश राउत को जिला अस्पताल रेफर किया गया जिसे 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किया गया है।