जबलपुर: प्रदेश के सबसे बडे फ्लाईओवर का लोकार्पण शनिवार को केन्द्रीय मंत्री सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होने प्रदेश को कई सडक योजनाओं की सौगात देते हुए टाइगर कॉरिडोर बनाने की घोषणा की। प्रदेश में बनने वाला टाइगर कॉरिडोर बांधवगढ,कान्हा, पन्ना तथा पेंच टाइगर रिजर्व को आपस में जोड़ेगा, जिससे प्रदेश में पर्यटन को बढावा मिलेगा। इसके अलावा उन्होंने 15 हजार करोड़ रुपये की लागत के जबलपुर-भोपाल ग्रीन फील्ड कॉरिडोर की घोषणा की। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री के द्वारा प्रदेश में 4706 करोड़ रुपये की 10 सड़क परियोजना का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया।
75000 करोड़ की लागत से तैयार होंगी सड़क
केन्द्रीय मंत्री ने अपने उद्बोधन में बताया कि उनके विभाग ने मध्य प्रदेश में तीन लाख करोड़ रुपए की सड़क परियोजना का प्रोजेक्ट तैयार किया है। इसमें से 75 हजार करोड़ रुपये की लागत से 4006 किलोमीटर सड़क का निर्माण हो गया है। 65 हजार करोड़ रुपए से 32 सौ किलोमीटर सड़क के निर्माण का कार्य जारी है। जबलपुर में बने फ्लाईओवर की घोषणा के बाद उन्हें इस बात की जानकारी लगी कि उसका निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग में नहीं हो रहा है। इसके बाद उन्होंने प्रदेश सरकार के तत्कालीन मुख्यमंत्री कमल नाथ को फोन लगाकर फ्लाईओवर का प्रस्ताव बनाकर भेजने का आग्रह किया। जिससे फ्लाईओवर के लिए केन्द्रीय रिजर्व फंड से राशि जारी की जा सके। प्रदेश सरकार ने प्रस्ताव बनाकर भेजा और उन्होंने फ्लाईओवर निर्माण के लिए फंड जारी किया।
राज्य के विकास में इंफ्रास्ट्रक्चर की भूमिका
उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य के विकास में इंफ्रास्ट्रक्चर की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी के नाम का उल्लेख करते हुए बोला कि उन्होंने कहा था कि धनवान होने के कारण अमेरिका की सड़क अच्छी नहीं है,सड़क अच्छी होने के कारण अमेरिका धनवान है। मध्य प्रदेश की कृषि अपने आप में अलग है और मैं किसानो के बीच कार्य करता हूं। मैंने कृषि क्षेत्र में एआई इन एग्रीकल्चर की शुरुआत की है। मेरे खेत में मौसम संबंधित प्रकरण लगे हुए हैं और सैटेलाइट के माध्यम से मोबाइल सूचना मिल जाती है कि कब पानी या खाद देना है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हाइड्रोजन ईंधन का स्त्रोत होगा और किसान अन्नदाता के साथ ईंधन दाता बनेगा।
सीएम ने की केंद्रीय मंत्री की तारीफ
इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से जितना मांगा था,उन्होंने उससे अधिक दिया है। हमें अपना होमवर्क और करना चाहिये। इसके लिए उन्होने प्रदेशवासियों की तरफ से आभार व्यक्त किया।










































