जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर वारासिवनी थाना अंतर्गत एकोडी पंचायत में बीते कुछ दिनों से लगातार रुक रुक चोरी की वारदात हो रही है। जिससे ग्रामीण बहुत अधिक परेशान है।
ग्रामीणों के अनुसार अज्ञात चोरों द्वारा खेत खलियान सहित मकान के भीतर रखी सामग्री की चोरी की जा रही है। उनके द्वारा इस बात की सूचना पुलिस थाने में की गई है। बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसलिए चोरों के हौसले लगातार बुलंद हो रहे हैं।