बस स्टैंड वारासिवनी के व्यापारी के द्वारा एक अज्ञात चोर को पडक़र १० फ रवरी को पुलिस के सुपुर्द किया गया। जो अपना नाम ग्राम पूनी निवासी लखन पटले बता रहा है। जिसके द्वारा बस स्टैंड से पाइप मोटर पंखा तीन दुकानों से चोरी करने की बात व्यापारियों के द्वारा कही जा रही है। जिसमें पुलिस के द्वारा चोर को अपनी अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के बस स्टैंड में स्थित शुभम जैन की मोटर्स दुकान से ७ फ रवरी की दोपहर में पाइप चोरी किसी अज्ञात के द्वारा कर ली गई थी। वहीं उसी दिन भारत इलेक्ट्रिकल से दो पंखे की भी चोरी हुई थी। फि लहाल दोनों दुकान के संचालकों के द्वारा इसकी शिकायत थाने में नहीं की गई थी और वह चोर की तलाश कर रहे थे। तभी अगले दिन ८ फ रवरी को सत्कार होटल के बाजू मशीनरी की दुकान से एक मोटर भीड़ भाड़ का सहारा उठाकर चोरी कर ली गई थी । जिसकी जानकारी लगते ही उन्होंने तत्काल सीसीटीवी कैमरे चेक किया। जिसमें एक पीली शर्ट वाला व्यक्ति चोरी करता हुआ पाया गया। जिसकी पूरे बस स्टैंड में पतासाजी की गई तो वह थाने के सामने मोबाइल दुकान के पास में अत्यधिक शराब पीकर सोया हुआ था और मोटर बाजू में रखी थी। तो मोटर उन्होंने अपनी बरामद कर ली परंतु उसके बाद वह फ रार हो गया जिसे १० फ रवरी को शुभम जैन के द्वारा पकड़ कर वारासिवनी पुलिस के सुपुर्द दिया गया। कि उसके द्वारा उनकी दुकान और पड़ोस की दुकान में चोरी की वारदात की गई है जिसमें पुलिस के द्वारा पूछताछ की जा रही है। पद्मेश से चर्चा में शुभम जैन ने बताया कि वर्तमान में सीजन चल रहा है इस कारण ठीक से ध्यान नहीं दे पाते हैं । परंतु ७ फ रवरी को हमारी दुकान से पाइप चोरी हुआ था वहीं शाम को पड़ोस में श्री कटारे की दुकान से भी दो पंखे चोरी हुए थे। जिसकी जानकारी उन्होंने मुझे दी फि र ८ फ रवरी को जानकारी लगी थी की सामने मशीनरी की दुकान से मोटर चोरी हुई है। जिसमें सीसीटीव्ही में एक चोर देखा गया जिससे मशीनरी तो मिल गई परंतु अत्यधिक शराब पिया हुआ था जिसे कुछ नहीं कहा गया और फि र वह भी गायब हो गया था। जिसकी लगातार तलाश की जा रही थी जो बस स्टैंड में मिला तो उसे पुलिस थाना में लाकर दिया गया है। उसके द्वारा हमारा करीब ७०० रुपए का पाइप चोरी किया गया है। परंतु बाजू की इलेक्ट्रिकल दुकान से दो पंख जो करीब ३००० रुपए की लागत के है हम चाहते हैं कि ऐसे चोरों पर कठोर कार्यवाही हो।