चौपहिया वाहन से वन विभाग के प्रतिबंधित क्षेत्र में घुम रहे युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

दक्षिण सामान्य वन मंडल लालबर्रा के अंतर्गत आने वाले वनग्राम नवेगांव खैरगोंदी बीट जंगल क्षेत्र में २७ मई की रात्रि में वारासिवनी क्षेत्र के ८ युवक चौपहिया वाहन से वन विभाग के प्रतिबंधित क्षेत्र मेें बिना अनुमति के घुम रहे थे। इस दौरान वन विभाग के कर्मचारियों ने पुछताछ की तो उन्होने कर्मचारियों के साथ बदसूलकी करते हुए शासकीय कर्मचारियों को अपने कर्तव्य का निर्वहन करने में बांधा पहुंचाने का प्रयास किया। जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को घटनाक्रम से अवगत करवाया। जिसके पश्चात वन विभाग व पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए वन क्षेत्र में बिना अनुमति रात्रि के समय घुम रहे ८ युवकों को गिरफ्तार कर लालबर्रा थाना लाकर पुछताछ की गई और सभी ८ युवकों के खिलाफ भादवि. की धारा ४४७, ३५३, २९४, ३४ के तहत मामला पंजीबध्द कर लिया है जिन्हे २८ मई को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जायेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर मुख्यालय से ८ किमी. दूर ग्राम पंचायत टेंकाड़ी के अंतर्गत आने वाले सोनेवानी वन्यप्राणी अनुभव क्षेत्र एक पर्यटक स्थल बन चुका है जहां पर जिला मुख्यालय पड़ोसी जिलों एवं राज्यों से भी पर्यटक वन्यप्राणियों के दीदार करने के लिए व प्राकृतिक सौंदर्य का अनुभव करने के लिए पहुंचते है और इस क्षेत्र में बिना वन विभाग के अनुमति के प्रवेश पर प्रतिबंध है क्योंकि यह एक वन्यप्राणी क्षेत्र है जहां पर बड़ी संख्या में हिंसक वन्यप्राणी पाये जाते है जो कभी भी किसी पर भी हमला कर सकते है। ऐसी स्थिति में यदि कोई व्यक्ति वन विभाग के बिना अनुमति के प्रतिबंध क्षेत्र में प्रवेश करता है उस पर वन विभाग के द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जाती है। २७ मई की रात्रि में वारासिवनी क्षेत्र के ८ युवक चौपहिया वाहन से वन विभाग से बिना अनुमति के प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश कर वन क्षेत्र की शांति भंग करने के साथ ही नियमों का उल्लंघन रहे थे। जिन्हे वन विभाग ने २७ मई की अलसुबह ४ बजे गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने वन परिक्षेत्र अधिकारी हर्षित सक्सेना की शिकायत पर वारासिवनी क्षेत्र के आकाश कलाईत, अमित चौहान, सौरभ सोनकुसरे, देवेन्द्र येरके, बंटी सोनकुसरे, शमीम खान, शुभम टांडेकर व अंकेश कन्नौजे के विरूध्द भादवि. की धारा ४४७, ३५३, २९४, ३४ के तहत मामला पंजीबध्द कर लिया हैं एवं मामले की विवेचना की जा रही है।

दूरभाष पर चर्चा में दक्षिण सामान्य वन मंडल लालबर्रा के परिक्षेत्र अधिकारी हर्षित सक्सेना ने बताया कि दक्षिण सामान्य वन परिक्षेत्र लालबर्रा के अंतर्गत आने वाले सोनेवानी वन्यप्राणी अनुभव क्षेत्र में २७ मई की रात में कुछ युवक चौपहिया वाहन से बिना अनुमति के प्रतिबंधित क्षेत्र में घुम रहे थे जिनसे हमारे कर्मचारी के द्वारा पूछताछ की गई तो उनके द्वारा अभद्र व्यवहार कर कर्मचारियों के साथ गाली-गलौच करने लगे जिसकी जानकारी कर्मचारियों ने मुझे दी। जिसके बाद घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पहुंचकर युवकों को गिरफ्तार कर उनके विरूध्द रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है और रात्रि के समय बिना अनुमति लिये जंगल क्षेत्र में प्रवेश किये थे जिससे संभावना व्यक्त की जा रही है वन्यप्राणियों के साथ गलत करने की नियत से जंगल क्षेत्र में आये होगें, पुलिस कार्यवाही कर रही है।
श्री सक्सेना ने बताया कि सोनेवानी वन्यप्राणी अनुभव क्षेत्र एक पर्यटक स्थल है जहां वन्यप्राणी के साथ ही प्राकृतिक सौंदर्य है जिसका दीदार करने जिले सहित अन्य राज्यों के पर्यटक वन विभाग के अनुमति लेकर प्रवेश करते है परन्तु उन्हे भी प्रतिबंधित क्षेत्र मेें जाने के लिए मना किया जाता है परन्तु वारासिवनी क्षेत्र के ८ युवक बिना अनुमति लिये वनक्षेत्र में घुम रहे थे जिन्हे गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस प्रशासन से मांग है कि ऐसे व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही करें। साथ ही क्षेत्रीयजनों से भी अपील है कि बिना अनुमति के जंगल क्षेत्र में प्रवेश न करें।

दूरभाष पर उपनिरीक्षक शशांक राणा ने बताया कि वारासिवनी क्षेत्र के ८ युवक चौपहिया वाहन से नवेगांव बीट खैरगोंदी जंगल क्षेत्र में वन विभाग के बिना अनुमति लिये प्रतिबंधित क्षेत्र में घुम रहे थे जिनसे वन विभाग के कर्मचारियों ने पुछताछ की तो उनके साथ अभद्र व्यवहार किया है जिसकी शिकायत मिलने पर ८ युवकों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबध्द कर लिया है जिन्हे मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here