जिले तिरोड़ी थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम खांडीटोला में निर्माणाधीन मकान की दीवार में प्लास्टर करने के दौरान एक व्यक्ति की मकान की छत से गिरने से मौत हो गई। मृतक व्यक्ति बालचंद कटरे 45 वर्ष ग्राम बोलडोंगरी थाना तिरोड़ी निवासी है। जो मिस्त्री का काम करता था ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
4 मार्च को बालचंद कटरे इस निर्माणाधीन मकान की दीवाल में चेली लगाकर छत में प्लास्टर कर रहा था। 12 बजे करीब चेली पर खड़े होकर जब बालचंद कटरे छत में प्लास्टर कर रहा था तभी चेली टूटने से बालचंद नीचे गिर गया। सिर में चोट लगने से बालचंद गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसकी मौत हो गई।