Parliament Live: पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर राज्यसभा में हंगामा, 11 बजे तक स्थगित

0

नई दिल्ली petrol and diesel prices । राज्यसभा में आज पेट्रोल डीजल की बढ़ती हुई कीमतों पर विपक्ष ने जमककर हंगामा किया। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर चर्चा के लिए कांग्रेस की ओर से शून्यकाल निलंबित करने की मांग रखते हुए इस पर बहस की मांग की। इस पर सभापति वेंकैया नायडू ने इनकार कर दिया। इस बात पर सदन में हंगामा होने लगा सदन में प्रश्नकाल बाधित हुआ।

पहली ही दिन राज्यसभा स्थगित

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर चर्चा के लिए पर हंगामे के कारण राज्यसभा पहले ही दिन स्थगित हो गई। बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत के पहले दिन की सदन की कार्यवाही फिलहाल 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। गौरतलब है कि राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों पर चर्चा के लिए शून्यकाल स्थगित करने की मांग की थी।

सभापति ने महिला सांसदों को दिया बोलने का मौका

सभापति वेंकैया नायडू ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सदन की महिला सदस्यों को बोलने के लिए विशेष मौका दिया है। इस पर चर्चा की शुरुआत सांसद छाया वर्मा ने की, बाद में भाजपा सांसद सरोज पांडेय, सोनल मानसिंह, प्रियंका चतुर्वेदी, डॉक्टर फौज़िया खान और डॉक्टर अमी याज्ञिक ने अपनी बात रखी। इस बात पर गुस्साए कांग्रेसी सांसद सदन में हंगामा करने लगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here