जुलाई-अगस्त में ओपन बुक पद्धति से हुई स्नातकोत्तर सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा को लेकर रिजल्ट घोषित किए जा रहे है। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने तीन दिन में पंद्रह परीक्षा परिणाम दिए है, जिसमें छह एमएससी, तीन-तीन एमए और बीबीए के रिजल्ट शामिल है। अधिकारियों के मुताबिक बीकाम सेकंड-फर्स्ट ईयर का मूल्यांकन अंतिम चरण में किया जा रहा है। रिजल्ट अगले सप्ताह तक निकाले जाएंगे।
एमएससी (माइक्रोबायोलॉजी, फिजिक्स, केमेस्ट्री, ह्यूमन डेवलपमेंट, फूड एंड न्यूट्रिशियन) सेकंड सेमेस्टर, एमए सायकोलॉजी, सोशलॉजी चौथे सेमेस्टर, बीबीए होटल मैनेजमेंट सेकंड, फोर्थ सेमेस्टर के रिजल्ट 30 सितंबर और एक अक्टूबर का निकाला गया, जबकि कुछ परीक्षा परिणाम 29 सितंबर को घोषित हो चुके है। तीन दिन में विश्वविद्यालय ने 20 हजार छात्र-छात्राओं के परिणाम दिए है। विश्वविद्यालय के मुताबिक जुलाई- अगस्त के बीच 60 से ज्यादा परीक्षा करवाई गई। मूल्यांकन इन दिनों पूरा किया जा रहा है। करीब 40 हजार विद्यार्थी शामिल हुए। इनके रिजल्ट 10 अक्टूबर तक जारी हो सकेंगे।
अधिकारियों का कहना है कि बीकाम-बीए फर्स्ट-सेकंड ईयर का परीक्षा परिणाम देने को लेकर मूल्यांकन केंद्र पर अधिक दवाब है, क्योंकि इनकी परीक्षाएं जुलाई हुई थी। मगर कालेजों की लापरवाही से नियमित व प्राइवेट विद्यार्थियों की कापियां आपस में मिल गई थी। छांटने में बीस से अधिक समय लग गए है। विद्यार्थियों के मार्क्स चढ़ाने का काम चल रहा है। कुछ विषयों की कापियों जांचना बाकी है। परीक्षा नियंत्रक डा. अशेष तिवारी ने कहा कि बीए-बीकाम का रिजल्ट 8-10 अक्टूबर तक आ सकता है।