छात्राओं से अशोभनीय हरकत करने पर कलेक्टर ने शिक्षक को किया निलंबित !

0

लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। नगर मुख्यालय से लगभग ८ किमी. दूर ग्राम पंचायत नेवरगांव ला. स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ विज्ञान सहायक (वर्ग-३) के शिक्षक मनोज गजभिये को स्कूल में अध्ययनरत छात्राओं से अभद्रतापूर्वक व्यवहार, अशोभनीय हरकत, छात्राओं से मारपीट करना, छात्राओं के शारीरिक अंगों को छूना एवं स्कूल में कार्यरत स्टॉफ के साथ लड़ाई-झगड़ा करने सहित अनुशासनहीनता एवं शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने तथा अशोभनीय हरकत किये जाने के संबंध में कलेक्टर डॉ. गिरीशकुमार मिश्रा के द्वारा २८ नवंबर को शिक्षक मनोज गजभिये को निलंबित कर दिया है और निलंबन की अवधि में शिक्षक मनोज गजभिये का मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय लालबर्रा होगा। विदित हो कि शासकीय उमावि. नेवरगांव ला. में अध्ययनरत छात्राओं के साथ शिक्षक मनोज गजभिये अभद्रतापूर्वक व्यवहार एवं अशोभनीय हरकत कर उनके साथ मारपीट करता था एवं स्टॉप के साथ लड़ाई-झगड़ा कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करता था जिसकी शिकायत जिला कलेक्टर से की गई थी और शिकायत में किये गये प्रस्ताव के आधार मनोज गजभिये विज्ञान सहायक (वर्ग-३) द्वारा म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम १९६५ के उपनियम ३ (१) (२) (३) तथा म.प्र. राज्य स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षणिक संवर्ग) सेवा शर्त एवं भर्ती नियम २०१८ का उल्लघंन होने के कारण तत्काल प्रभाव से अनुशासनहीनता, अशोभनीय व्यवहार एवं लापरवाही के लिए प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए शिक्षक मनोज गजभिये को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में शिक्षक मनोज गजभिये का निलंबन मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय लालबर्रा होगा एवं निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here