अमरवाडा में सोमवार को उस वक्त अफरा तफरी का माहौल बन गया जब एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। करीब 10 घंटे तक ये हाई वोल्टेज ड्रामा चला, जिसके बाद मंगलवार सुबह 3.30 बजे युवक टावर के नीचे उतरा। पुलिस और एसडी आरएफ की टीम ने युवक को नीचे उतारने के लिए 10 घंटे से ज्यादा समय तक मशक्कत की।
एसडीआरएफ और पुलिस टीम युवक को लेकर टॉवर से उतर गई
अमरवाड़ा पुलिस के मुताबिक सोमवार दोपहर को लोगों की सूचना पर टीम घटना स्थल वार्ड क्रमांक 2 पहुंची। पुलिस टीम ने टॉवर पर चढ़े युवक को उतारने के तमाम प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली थी। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने निर्देश पर एसडीआरएफ की 5 सदस्यीय टीम ने युवक को उतारने के प्रयास किए, लेकिन युवक ने कूदने की धमकी दी। इसके बाद एसडीआरएफ और पुलिस टीम टॉवर से उतर गई। युवक धसनवाड़ा का बताया जा रहा है।