भारतीय टीम के आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा ने यहां एशिया कप क्रिकेट में हांगकांग के खिलाफ हुए मैच में अहम रिकार्ड अपने नाम किये हैं। जडेजा ने हांगकांग के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में केवल 15 रन देकर एक विकेट लिया। इसी के साथ ही वह एशिया कप में भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकार्ड इरफान पठान के नाम था।
एशिया कप में अब तक केवल 2 भारतीय गेंदबाजों ने ही 20 से अधिक विकेट लिए हैं। जडेजा ने अब तक 20 मुकाबले खेलकर 27 की औसत से 23 विकेट लिए। इसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 29 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है। वहीं पठान ने 12 मैच में 22 विकेट लिए है। इसमें उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन 32 रन देकर 4 विकेट रहा है। वहीं आर अश्विन 18 विकेट लेकर तीसरे नंबर पर हैं।
वहीं बल्लेबाजी की बात करें तो सूर्यकुमार यादव ने हांगकांग के खिलाफ 20वें ओवर में 4 छक्के लगाकर 26 रन बनाये हैं। इस प्रकार सूर्यकुमार टी20 में 20वें ओवर में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकार्ड रोहित के नाम था। रोहित ने साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 20वें ओवर में 19 रन बनाये थे। वहीं दीपक चाहर ने भी साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 19 रन बनाए थे।
अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने मैच में नाबाद 59 रन बनाए। इस प्रकार वह भी एशिया कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके 2 मैच में 94 रन हो गए हैं जबकि सूर्यकुमार 86 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं।