जबलपुर और रायपुर के बीच चलने वाली इंटरसिटी ट्रेन का शेड्यूल और तिथि अब जारी हो चुका है यह 3 अगस्त को जबलपुर से 11:00 बजे निकलेगी जो 3 अगस्त को ही 3:15 पर बालाघाट आएगी उसके बाद यह ट्रेन 5 अगस्त से पुनः अपने निर्धारित समय 6:00 बजे से जबलपुर से निकलेगी जो 1:50 पर रायपुर पहुंच जाएगी इसका बालाघाट आने का समय 9:22 होगा जो 9:24 पर बालाघाट से गोंदिया के लिए निकल जाएगी । रीवा से पुणे के लिए भी एक नई ट्रेन 3 अगस्त को ही शुरू हो रही है इसका भी टाइम शेड्यूल रेलवे विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है ।
आपको बता दे की रेलखंड में उत्तर से दक्षिण को जोड़ने वाला बालाघाट रेल मार्ग से जबलपुर से रायपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाने की घोषणा रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने की थी। इसके बाद से लगातार इस ट्रेन का यात्रीगण इंतजार कर रहे थे । लेकिन महीनों बाद भी इस ट्रेन का संचालन नहीं किया जा रहा था। हालांकि रेल बोर्ड द्वारा इसका शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया गया था । 31 जुलाई को पुन रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन को चलाए जाने की तिथि और समय जारी कर दिया। जारी की गई तिथि अनुसार यह ट्रेन 3 अगस्त को 11:00 बजे जबलपुर से रायपुर के लिए निकलेगी। संभवत: सूत्रों अनुसार इस दिन प्रातः 11:00 बजे इस ट्रेन का शुभारंभ होना है। उसके बाद यह ट्रेन 5 अगस्त से प्रात: 6:00 बजे से जबलपुर से रायपुर के बीच चलेगी । जिसमें जारी किए गए शेड्यूल अनुसार 3 अगस्त को शुभारंभ के दिन 11:00 बजे यह ट्रेन जबलपुर से निकलेगी । नैनपुर 1:50 पर पहुंचेगी , 1:55 के बाद बालाघाट 3:15 पर बालाघाट से 3:17 पर गोंदिया के लिए प्रस्थान हो जाएगी , 7:40 को यहां रायपुर पहुंचेगी। यह समय सारणी शुभारंभ के दिन 3 अगस्त की है । यह ट्रेन 5 अगस्त से प्रातः 6:00 बजे से जबलपुर से निकलेगी 7:55 पर नैनपुर पहुंचेगी 8:00 बजे नैनपुर से बालाघाट के लिए निकल जाएगी 9:22 पर यह ट्रेन बालाघाट पहुंच जाएगी 9: 24 पर यह गोंदिया के लिए प्रस्थान करेगी । इसके बाद यह 1:50 पर रायपुर पहुंचेगी। उसके बाद यह ट्रेन रायपुर से जबलपुर के लिए 2:45 पर निकलेगी , गोंदिया 5:50 पर पहुंचेगी ,गोंदिया से 5:52 पर यह बालाघाट के लिए निकल जाएगी , 6:50 पर बालाघाट पहुंचेगी और 6:52 पर यह नैनपुर के लिए प्रस्थान करेगी । इसके बाद यह 8:15 पर नैनपुर पहुंचेगी , 8:20 पर यह नैनपुर से अन्य स्टेशन होते हुए 10:45 पर जबलपुर पहुंचेगी । इस प्रकार से रेलवे द्वारा इस जबलपुर रायपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की तिथि जारी कर दी गई है। जिसका शुभारंभ 3 अगस्त को जबलपुर से 11:00 बजे किया जाएगा ।