चांगोटोला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सकरी के किसानों में रेलवे द्वारा जमीन अधिग्रहण किए जाने के बदले कम मुआवजा दिए जाने से नाराजगी व्याप्त है।
सोमवार को एक दर्जन किसान कलेक्टर कार्यालय पहुंचे लोगो ने रेलवे में नौकरी या फिर जमीन का उचित मुआवजा प्रदान किए जाने की मांग की।
कलेक्टर कार्यालय पहुंचे किसान गजेंद्र पटले ने बताया कि ग्राम सकरी के 18 किसानों की जमीन रेलवे में गई है। ग्राम सकरी में आउट साइड की जमीन 10 लाख रुपए एकड़ है जबकि हमारी जमीन रेलवे के सेंटर में है। उस जमीन का 94 हजार रुपये मुआवजा दिया गया जो कि काफी कम है, हमारी जमीन का करीब 5 से 7 लाख रुपये मुआवजा मिलना था। हमारे द्वारा भूमि अधिग्रहण को लेकर कोई सहमति नहीं दी गई फिर भी रेलवे प्रशासन द्वारा सीधे नोटिस थमाकर जमीन अधिग्रहण कर लिया गया।