जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा ९वीं एवं ११वीं की लैटरल इंट्री चयन परीक्षा १० फरवरी को प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी आयोजित की गई। यह परीक्षा स्थानीय स्तर पर ६ परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई । जिसमें कुल पंजीकृत १६९४ परीक्षार्थियों में से १३०८ परीक्षार्थियों ने उपस्थित होकर नवोदय लैटरल इंट्री चयन परीक्षा कक्षा ९वीं एवं ११ वीं का प्रश्न पत्र हल किया। यह परीक्षा सुबह ११ से १.४५ बजे तक संपन्न हुई । यह परीक्षा समस्त परीक्षा केंद्रों में शांति पूर्वक संपन्न की गई इस दौरान प्रत्येक परीक्षा केंद्रों में अधिकारियों के द्वारा परीक्षा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया गया।
पांच परीक्षा केंद्रो में ९वीं चयन परीक्षा हुई आयोजित
जवाहर नवोदय विद्यालय लैटरल इंट्री चयन परीक्षा कक्षा ९वीं का आयोजन ५ परीक्षा केंद्रों में किया गया। जिसमें सीएम राइज टिहलीबाई शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कुल दर्ज ४०८ परीक्षार्थी में ३२७ परीक्षार्थी उपस्थित और ८१ अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार कमला नेहरू शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कुल दर्ज ३१२ परीक्षार्थी में २५६ परीक्षार्थी उपस्थित ५६ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, आइडियल पब्लिक स्कूल चंदोरी में कुल दर्ज ३१२ परीक्षार्थी में २४९ उपस्थित ६३ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, कैरियर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कुल दर्ज २८८ परीक्षार्थी में २३६ उपस्थित ५२ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे एवं केशव इंग्लिश स्कूल में कुल दर्ज १६५ परीक्षार्थी में १३० उपस्थित ३५ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार कक्षा नवमी के लिए कुल दर्ज १४८५परीक्षार्थी में से ११९८ परीक्षार्थी उपस्थित २८७ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
एक परीक्षा केंद्र में ११वीं चयन परीक्षा हुई
इसी प्रकार कक्षा ११वीं के लिए मात्र एक परीक्षा केंद्र बनाया गया। यह परीक्षा केंद्र जवाहर नवोदय विद्यालय को ही बनाया गया। जहां पर कक्षा ग्यारहवीं के लिये जवाहर नवोदय विद्यालय लैटरल इंट्री चयन परीक्षा में कुल दर्ज २०९ परीक्षार्थियों में से ११० उपस्थित रहे जिसमें से ९९ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
उड़ानदस्ते ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण
जवाहर नवोदय विद्यालय की लैटरल इंट्री चयन परीक्षा तो शांति पूर्वक संपन्न कराने एवं परीक्षा का निरीक्षण करने के लिए अधिकारी निर्धारित किया गया। जिसके द्वारा सभी ६ परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। जिसमें जवाहर नवोदय प्रभारी प्राचार्य रनबीर सिंह , बीआरसी सत्येंद्र शरणागत के द्वारा परीक्षा प्रारंभ से संपन्न होने तक समस्त केंद्रों का निरीक्षण किया गया। वहीं केंद्र स्तरीय प्रेषक नवोदय से नियुक्त किया गया जिसके माध्यम से यह परीक्षा शांति पूर्वक संपन्न हुई।
इतने पदों के लिए हुई चयन परीक्षा
जवाहर नवोदय विद्यालय लैटरल इंट्री चयन परीक्षा कक्षा ९वी एवं ११वीं के लिए आयोजित करवाई गई। जिसमें १६९४ छात्र.छात्राओं के द्वारा पंजीयन कराया गया था जिसमें से १३०८ परीक्षार्थियों ने पेपर हल किया। जिसमें कक्षा नवमी के लिए ११९८ परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें से तीन परीक्षार्थी ही इस परीक्षा में चयनित होंगे क्योंकि कक्षा ९वी में ३ सीट है। तो वहंीं कक्षा ग्यारहवीं के लिए ११० परीक्षार्थियों ने पेपर दिया है । जिसमें से अभी खाली सीट निर्धारित नहीं है यह कक्षा दसवीं की बोर्ड एग्जाम के बाद ११ वीं में बचने वाली सीट पर निर्धारित किया जायेगा की कितने विद्यार्थियों का चयन किया जाना है।
लैटरल इंट्री चयन परीक्षा शांति पूर्वक सम्पन्न -बीआर पटेल
परीक्षा प्रभारी बी आर पटेल ने पद्मेश से चर्चा में बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय लैटरल इंट्री चयन परीक्षा कक्षा ९वीं एवं ११वीं के लिए आयोजित की गई जिसमें ६ परीक्षा केंद्र बनाए गए। इसमें पांच परीक्षा केंद्रों में कक्षा ९वीं के लिए चयन परीक्षा आयोजित की गई । जिसमें कुल दर्ज १४८५ में ११९८ परीक्षार्थी ने पेपर दिया २८७ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं एक परीक्षा केंद्र में कक्षा ११वीं के लिए चयन परीक्षा आयोजित की गई जिसमें २०९ में ११० परीक्षार्थी उपस्थित ९९ अनुपस्थित रहे। इस दौरान कक्षा ९वीं में तीन सीट भरी जाना है कक्षा ११ वीं में अभी खाली सीट निर्धारित नहीं है । इस दौरान सभी परीक्षा केंद्रों में केंद्र स्तरीय पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए थे। वहीं बीआरसी सत्येंद्र शरणागत प्रभारी प्राचार्य रनबीर सिंह के द्वारा निरीक्षण भी किया गया।