भरवेली थाना अंतर्गत धनसुआ के गड़िया में बीती रात इसी ग्राम के एक व्यक्ति की जहरीले सांप डांडेकर के काटने से मौत हो गई भरवेली पुलिस ने मृतक शिव लाल पिता मधु लाल वराडे 36 वर्ष वार्ड नंबर 13 गड़ियाटोला निवासी की लाश पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दी है प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवलाल अपने परिवार के साथ खेती किसानी करता था बताया गया है कि 20 सितंबर की रात्रि में शिवलाल अपने परिवार के साथ खाना खाने के बाद अपने घर में खटिया में सो रहा था रात्रि 3:00 बजे करीब शिवलाल के दाहिने पैर में डांडेकर का सांप ने काट दिया शिवलाल को सांप काटने का एहसस होने पर उसने पैर को झटका मारा और सांप नीचे गिरा जिसे तुरंत ही मार डाले बताया गया है कि शिवलाल का देसी दवा से उपचार किया गया था किंतु शिवलाल की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक शिवलाल जहां सोया था वहीं पर दिवाल में खिड़की लगी थी और खिड़की के बाहर दीवाल से बड़े-बड़े कचरा उग आए थे संभवत डांडेकर सांप कचरा से होकर खिड़की में आया। और सांप ने खटिया में सो रहे शिवलाल के पैर को काट दिया इस घटना की रिपोर्ट भरवेली थाना में की गई थी जहां से सहायक उपनिरीक्षक जिनेंद्र मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर मृतक शिवलाल की लाश बरामद की और जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिए आगे मर्ग जांच सहायक उपनिरीक्षक श्री मिश्रा द्वारा की जा रही है