जितेंद्र कुसमारे ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त, जांंच मेॅ जुटी पुलिस जुटी

0

नगर मुख्यालय से लगभग ८ किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत नगपुरा निवासी ५० वर्षीय जितेंद्र कुसमारे ने मंगलवार की शाम ४ से ५ बजे के बीच स्वयं के पुराने मकान में फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगपुुरा निवासी ५० वर्षीय जितेंद्र कुसमारे मंगलवार की शाम ४ बजे परिवार के सदस्यों से कहा कि मैं शाम में डोंगरगढ़ जा रहा हूं मेरे कपड़े बैंग में रख दो उसके बाद पुराने मकान में आराम करने चले गया जिसके एक घंटे बाद उनका बेटा उन्हे बुलाने गया तो उनका पिता उसेे फांसी पर लटका हुआ दिखाई दिया जिसके बाद उसने अपने परिजनों व पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस घटना स्थल पहुंचकर शाम में फांसी पर लटकी लाश को ग्रामीणजनों की मदद से नीचे उतारकर लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां रात हो जाने के कारण १७ अगस्त की सुबह ११ बजे पोस्ट मार्टम कर शव परिजनों को दिया है। ५० वर्षीय जितेन्द्र कुसमारे ने किस कारण से फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त की है स्पष्ट नही हो पाया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। वहीं चर्चा में मृतक का बेटा अजय कुसमारे ने बताया कि १६ अगस्त को परिवार के सभी सदस्य नये मकान में थे और पिताजी ने कहा कि मैं शाम में डोंगरगढ़ जा रहा हूं, मेरे कपड़े पेक कर दो उसके बाद नये मकान के समीप स्थित पुराने मकान में आराम करने चले गया जिसके एक घंटे बाद मैं उन्हे बुलाने गया तो उन्होने मकान की बल्ली में रस्सी से फांसी लगा ली थी और किस कारण से फांसी लगाये है पता नही।

दूरभाष पर चर्चा में उपनिरीक्षक विजयसिंह बघेल ने बताया कि नगपुरा निवासी ५० वर्षीय ने स्वयं के मकान में मंगलवार को फांसी लगाकर आत्महत्या की है जिसका शव बरामद कर लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया एवं रात हो जाने के कारण बुधवार को सुबह ११ बजे पोस्ट मार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है एवं किस कारण से जितेन्द्र कुसमारे ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है स्पष्ट नही हो पाया है, मामले को जांच में लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here