जिलास्तरीय पॉवर लिफ्टिंग में शरीर साधकों ने दिखाया पॉवर

0

जिला पावर लिफ्टिंग फेडरेशन के तत्वावधान में रविवार को जिला स्तरीय पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नगर के नूतन कला निकेतन में आयोजित इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए शरीर साधकों ने पावर लिफ्टिंग के एक से बढ़कर एक हुनर पेश किए।आयोजित इस जिलास्तरीय पॉवर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में मुख्य रूप से बालाघाट सहित कटंगी एवं वारासिवनी के शरीर साधकों ने अपना पॉवर दिखाया। जहां प्रतियोगिता के अंत में प्रतियोगिता विजेता शरीर साधकों को विभिन्न पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।नूतन निकेतन कला निकेतन में आयोजित इस प्रतियोगिता का समापन देरशाम वरिष्ठ समाजसेवी किरणभाई त्रिवेदी और विश्वामित्र अवार्डी एवं मध्यप्रदेश पॉवर लिफ्टिंग एशोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष के.आर. तिवारी के आतिथ्य में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान मध्यप्रदेश पॉवर लिफ्टिंग एशोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष के.आर. तिवारी, जिला बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन अध्यक्ष संजय लालवानी, जिला बॉडी बिल्डिंग एवं पॉवर लिफ्टिंग फेडरेशन उपाध्यक्ष अजय बाजपेयी, कोषाध्यक्ष पियूष राहंगडाले, जिला बॉडी बिल्डिंग उपाध्यक्ष अजय सिंगारे एवं सहसचिव वैभव मोनु बेदी सहित जिले से पहुंचे अन्य शरीर साधक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

मार्गदर्शन मिले तो राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले की पहचान बना सकते हैं साधक_ तिवारी
जिला स्तरीय पॉवर लिफ्टिंग चैम्पियनशीप में पहुंचे विश्वामित्र अवार्डी एवं मध्यप्रदेश पॉवर लिफ्टिंग एशोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष के.आर. तिवारी ने जिले के शरीर साधकों के उत्साह की सराहना करते हुए प्रतियोगिता आयोजन को लेकर की गई चर्चा के दौरान बताया कि बालाघाट जैसे जिले में एक से बढ़कर एक प्रतिभा है। यदि इन्हें सही मार्गदर्शन मिलेे तो यह खिलाड़ी, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम गौरान्वित कर सकते है

53 से लेकर 150 किलो वेट तक आयोजित की गई थी प्रतियोगिता_ मधुकर हरपाल
वही आयोजित प्रतियोगिता को लेकर की गई चर्चा के दौरान जिला पावर लिफ्टिंग फेडरेशन जिलाध्यक्ष मधुकर हरपाल ने बताया कि मध्यप्रदेश बॉडी बिल्डिंग एवं पॉवर लिफ्टिंग फेडेरशन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जज सुरेन्द्र जायसवाल के मार्गदर्शन में जिलास्तरीय पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें 53 किलो वेट से लेकर 105 किलो वेट तक में आयोजित त्रिस्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर अपना पॉवर दिखाया। उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों की प्रतिभा को निहारने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। जहां से खिलाड़ी प्रदेश, राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी और अपने जिले की पहचान बनाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here