जिला अस्पताल में उपचार कराने आना है तो घर से पानी लाना पड़ेगा यह कहना मरीज के साथ उपचार कराने आए उनके परिजनों का है जो जिला अस्पताल में भीषण गर्मी के दौर में पेयजल की समस्या से 4 दिनों से पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। जिसकी वजह से जिला अस्पताल में अब बूंद बूंद पानी के लिए लोगो को तरसते देखा गया है. जिला अस्पताल को नगर पालिका द्वारा 24 घंटे पानी की सप्लाई की जा रही थी. लेकिन सप्ताह भर से नगर पालिका की यह व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. बमुश्किल आधे से 1 घंटा पानी उपलब्ध करा रही है. जो जिला अस्पताल के लिए पर्याप्त नहीं है.जिसके चलते अस्पताल में पानी के लिए हांहाकार की स्थिति बन गई है।
जिला अस्पताल होने की वजह से यहां पर जिले भर के मरीज और उनके परिजनों का रहना होता है. गर्मी के समय होने से पानी की मांग बढ़ गई है. कूलर में पानी की जरूरत पड़ रही है. इसके अलावा अन्य तरह के पानी के उपयोग बढ़ गया है. जिला अस्पताल में वैसे तो हेड पंप व कुआ में बोर लगे हैं. लेकिन वह सक्सेस नहीं है और इसी के चलते यहां पर नगर पालिका की ओर से पूर्व में 24 घंटे पानी की सप्लाई व्यवस्था थी. लेकिन सप्ताह भर से नगरपालिका की व्यवस्था चरमरा गई है. जिसका खामियाजा यहां के मरीज परिजन सहित पूरा प्रबंधन को भुगतना पड़. लोग अपने घर से पानी लेकर पहुंच रहे हैं या फिर बस स्टैंड या अन्य स्थान से पानी की आपूर्ति कर रहे हैं. नगरपालिका ध्यान नहीं दे रही है नगरपालिका की लापरवाही का खामियाजा अस्पताल के तमाम लोग भुगत रहे।