जिला उपभोक्ता आयोग का बड़ा फैसला

0

बालाघाट(पदमेश न्यूज़)। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण ने सोमवार 27 जनवरी को एक बड़ा फैसला सुनाया है। देरशाम आए इस फैसले में नैतरा पंचायत निवासी अमित रनगिरे के आयोग में दिए गए आवेदन पर आयोग अध्यक्ष श्यामाचरण उपाध्याय, सदस्य डॉ. महेश कुमार चांडक और हर्षा बिजेवार की बैंच ने शल्य चिकित्सक डॉ. विकास बिसेन के खिलाफ 8 लाख 61 हजार रूपए क्षतिपूर्ति राशि देने का आदेश दिया है। जिसमें आयुष्मान योजना के 5 लाख रूपए और ईलाज में लापरवाही पर शासन को एक लाख रूपए वापस करने के निर्णय दिया है। शेष राशि पीड़ित अमित रनगिरे के ईलाज में खर्च हुई एक लाख 60 हजार रूपए, मानसिक क्षति के 1 लाख रूपए और वाद व्यय एक हजार रूपए लौटाने का आदेश दिया है।जिले में आयुष्मान योजना में समुचित ईलाज के बिना ली गई राशि और चिकित्सक के खिलाफ, यह पहला बड़ा आदेश बताया जा रहा है।

क्या है पूरा मामला
दरअसल, पीड़ित अमित रनगिरे, 03 अप्रैल 2021 को, डॉ. विकास बिसेन के पास कुल्हो में दर्द और सूजन की शिकायत लेकर गया था। जिसकी जांच में चिकित्सक ने उसे अबास्कुलर नेक्रोसिस नामक बीमारी की पहचान हुई। जिसके बाद डॉ. विकास बिसेन ने अपने निदान मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में उसका ईलाज किया। लगभग चार माह तक पीड़ित अमित का ईलाज चला। चूंकि अमित के पास आयुष्मान योजना का कार्ड था। जिससे अमित के ईलाज में लगे 5 लाख रूपए की राशि, चिकित्सक ने, योजना से प्राप्त कर ली। बावजूद इसके पीड़ित अमित की तकलीफ कम नहीं हुई और वह नागपुर स्थित मेडिक्योर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल नागपुर पहुंचा तो, वहां अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ. रोमिल रॉठी ने पूर्व में लापरवाहीपूर्वक की गई सर्जरी को पुनः खोलकर, अमित की नवीन शल्यक्रिया की। जिसमें उसका हिप रिप्लेसमेंट किया गया। जिसमें पीड़ित अमित को एक लाख 60 हजार रूपए का खर्च आया।

यह चिकित्सा में लापरवाही का प्रकरण है- चांडक
मामले को लेकर की गई चर्चा के3 दौरान आयोग सदस्य डॉ. महेश कुमार चांडक ने बताया कि, इस मामले में चिकित्सा में लापरवाही का प्रकरण, उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग में प्रस्तुत किया था। जिसमें सुनवाई के उपरांत गलत शल्य क्रिया किए जाने पर डॉ. विकास बिसेन के खिलाफ 8 लाख 61 हजार रूपए क्षतिपूर्ति राशि दिए जाने का आदेश पारित किया है। जिसमें आयुष्मान योजना के 5 लाख और लापरवाही की एक लाख रूपए राशि शासन को और शेष राशि आवेदक को दिए जाने का निर्णय दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here