जिला सर्ववर्गीय कलार समाज महिला समिति का सावन झूला हरियाली तीज महोत्सव सम्पन्न

0

बालाघाट(पदमेश न्यूज़)।सावन मास के पावन अवसर पर जिला मुख्यालय सहित अन्य तहसील व ग्रामीण अंचलों में विभिन्न समाज महिला संगठनों द्वारा सावन झूला हरियाली तीज महोत्सव मनाया जा रहा है।जिसके तहत महिला समिति द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए जा रहे है।इसी कड़ी में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी जिला सर्ववर्गीय कलार समाज महिला समिति द्वारा सावन झूला हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन किया गया।रविवार को स्थानीय आम्बेकर चौक स्थित एक लान में संपन्न हुए इस कार्यक्रम के दौरान महिलाओ के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सावन झूला, म्यूजिक पर नृत्य कर महिलाओं ने जमकर आनंद लिया।इसके अलावा गीत, संगीत ,वृक्षारोपण सहित विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए गए।जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतियोगियों को पुरस्कार वितरण किया गया। वही देर शाम सुरुचि भोज ग्रहण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

हरे रंग की वेशभूषा में नजर आई सभी महिलाए
जिला सर्ववर्गीय कलार समाज महिला समिति द्वारा अयोजित इस सावन झूला हरियाली तीज महोत्सव कार्यक्रम के दौरान सभी महिलाएं सोलह सिंगार के साथ हरे रंग के वस्त्र में नजर आई। जिन्होंने सामूहिक रूप से हरियाली के गीत गाकर हरियाली महोत्सव का आनंद लिया।कार्यक्रम में समाज की सैकड़ों महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।पारंपरिक लोकगीतों, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और मंचासीन कार्यक्रमों ने आयोजन को जीवंत बना दिया।

विभिन्न कार्यक्रमों के किए गए आयोजन
इस दौरान उपस्थित महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सज-धज कर पहुंचीं और सावन के गीतों पर झूला झूलते हुए आनंदित हुईं। कार्यक्रम स्थल को हरियाली और पारंपरिक सजावट से सुंदर रूप दिया गया था, जिससे वातावरण पूरी तरह उत्सवमय हो गया।कार्यक्रम के अंतर्गत सांस्कृतिक एवं मंचासीन कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया, जिसमें महिलाओं और युवतियों ने पारंपरिक नृत्य, भजन, नाट्य प्रस्तुति, कविता पाठ और सांस्कृतिक नाट्य रूपांतरण प्रस्तुत किए। इन मंचासीन कार्यक्रमों के माध्यम से समाज की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का संदेश दिया गया।कार्यक्रम में मेहंदी, रंगोली, पारंपरिक वेशभूषा जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम के अंत में सभी के लिए सामूहिक भोज का आयोजन हुआ, जिससे आपसी सौहार्द और भाईचारे को बल मिला।

समाज में एकता और जागरूकता का दिया जा रहा संदेश- सरिता सोनकर
आयोजित कार्यक्रम को लेकर की गई चर्चा के दौरान जिला सर्ववर्गीय कलार समाज महिला समिति जिला अध्यक्ष श्रीमती सरिता सोनेकर ने बताया किइस प्रकार के आयोजनों का मुख्य उद्देश्य न केवल महिलाओं को सामाजिक मंच प्रदान करना है, बल्कि उन्हें समाज से जोड़कर सांस्कृतिक जागरूकता भी बढ़ाना है। खासकर वे महिलाएं जो घर की सीमाओं में रहती हैं, उनके लिए यह आयोजन एक सशक्त मंच बनता है।” पिछले कई वर्षों से समाज की महिलाओं के लिए सावन झूला व हरियाली महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत महिलाओं के लिए विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएं और मनोरंजन के तहत कार्यक्रमों के आयोजन किए जाते हैं जो आगे भी जारी रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here