जिले में साइबर ठगी का ग्राफ दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहा है भले ही पुलिस विभाग द्वारा साइबर ठगी को लेकर दिन प्रतिदिन शिविर एवं सेमिनार के माध्यम से लोगों में साइबर ठगी को लेकर जागरूकता फैलाई जा रही है किंतु आज भी साइबर ठगों द्वारा ठगी की नई-नई तकनीकों से पहले जिले की जनता को अपना निशाना बनाते थे एवं उनकी गाड़ी कमाई पर हाथ साफ किया जा जाता था किंतु इन दिनों जिस प्रकार से साइबर ठगों द्वारा अब पढ़े-लिखे बेरोजगार युवकों को अपना निशाना बनाया जा रहा हैं जिसमें जिले के तीन अलग-अलग युवक युवतियों के साथ साइबर ठगों ने 1 लाख 25 हजार रूपये की ठगी की वारदात की गई है
आपको बता दें कि जिस प्रकार से दिन-प्रतिदिन साइबर ठगों द्वारा जिले की भोली भाली जनता को निशाना तो बनाया ही जा रहा था किंतु अब साइबर ठगों द्वारा जिले के पढ़े-लिखे बेरोजगार युवकों को अपना निशाना बना रहे हैं जिसमे हाल ही में जिले के लगभग 3 से 4 मामले ऐसे आए हैं जिनमें साइबर ठगों द्वारा पढ़े-लिखे युवकों को अपना निशाना बनाया गया है जिसमें साइबर ठगों द्वारा पढ़े लिखे लोगों को विज्ञापन के माध्यम से लालच देकर ठगी की वारदात की गई है एवं जिसमे पहले विज्ञापन में लालच दिखाकर फोन पे के माध्यम से अपने खातों में पैसे डलवा कर साइबर ठगी की घटना को अंजाम दिया गया है
फेसबुक पर बाइक बेचने के नाम पर ठगी-
इन दिनों सबसे अधिक सोशल ऐप जैसे फेसबुक ,इंस्टाग्राम, टि्वटर, ओलेक्स ,पर अधिकतर लालच दिखाने वाले विज्ञापन प्रसारित किए जाते हैं जिसमें ग्राम गोरेघाट निवासी एक युवक द्वारा फेसबुक पर गाड़ी बेचने का विज्ञापन देखा गया और उसमें दर्शाए गए नंबर पर संपर्क किया गया जिसमें युवक द्वारा दर्शाए गए नंबर से चर्चा की तो साइबर ठग द्वारा सेना का जवान होना अपने आप को बताया गया एवं उनका ट्रांसफर होने पर गाड़ी बेचने की बात कहकर उनस चर्चा की गई जब युवक उनसे बाइक खरीदने की बात कही गई तो उनसे अलग-अलग चार्ज के बताकर 35000 हजार रूपये उनसे अपने नंबर पर डलवा लिया गया किंतु जब पैसे ले लिए गए एवं उसके बाद युवक ने उनसे उक्त नंबर पर संपर्क किया तो उनका मोबाइल बंद आया जिस पर उन्हें बाद में पता चला कि उनके साथ साइबर ठगी हो गई है जिसकी शिकायत उनके द्वारा साइबर सेल बालाघाट में की गई है
इंस्टाग्राम पर पेंसिल बेचने का विज्ञापन से ठगी-
लालबर्रा क्षेत्र की एक युवती द्वारा साइबर सेल बालाघाट में कंप्लेंट दर्ज कराई है कि उनके द्वारा सोशल ऐप इंस्टाग्राम पर एक विज्ञापन देखा गया जिसमें यह बताया गया था कि पेंसिल को पैक करके बेचना है और हर महीने 10 से 15 हजार रूपये की आय उन्हें प्राप्त होगी, जिस पर युवती द्वारा विज्ञापन के प्रलोभन में आकर दर्शाए गए नंबर से संपर्क किया गया एवं जब विज्ञापन धारक ने उन्हें बताया कि उन्हें इस काम से जुड़ने के लिए 5000 हजार रूपये की राशि पहले जमा करनी होगी उसके बाद वह यह कार्य कर सकती है तब युवती द्वारा उनके दिए हुए नंबर पर 5000 हजार रूपये की राशि ट्रांसफर कर दी गई ,किंतु जब राशि देने के बाद उनसे संपर्क किया गया तो युवती का संपर्क उक्त नंबर से नहीं हुआ एवं बार-बार कॉल करने पर फोन बंद आने लगा जिस पर युवती को समझ में आया कि वह ठगी का शिकार हो गई है
क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने के नाम पर ठगी-
जिस प्रकार इन दिनों क्रिप्टो करेंसी का दौर तेजी से युवाओं में देखने को मिल रहा है उसी के चलते बालाघाट में रहने वाली एक युवती के द्वारा इंस्टाग्राम आईडी पर उन्हें उनकी सहेली द्वारा एक मैसेज किया गया कि वह इन दिनों क्रिप्टो करेंसी में लाखों रुपए कमा रही है एवं वह भी यदि जुड़ना चाहती है तो उसे मैसेज कर या संपर्क कर क्रिप्टो करेंसी में जुड़ सकती है तब युवती द्वारा प्रलोभन में आकर अपनी सहेली को अलग-अलग किस्तों में 85000 हजार रूपये उनके नंबर पर भेज दिए गए किंतु जब उनका क्रिप्टो करेंसी में कोई अकाउंट नहीं बना तब उनके द्वारा अपनी सहेली को कॉल करके पूछा गया कि उनके द्वारा दिए गए पैसे से उनका अकाउंट क्यों क्रिएट नहीं हुआ तब उनकी सहेली द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा ऐसा कोई मैसेज उन्हें नहीं किया गया है एवं जब पता लगाया गया तो हैकर्स द्वारा उनकी सहेली की आईडी बनाकर उन्हें मैसेज किया गया था एवं उनसे राशि ली गई तब युवती द्वारा बालाघाट कोतवाली पहुंचकर साइबर सेल में इसकी शिकायत की गई
किसी के झासे में न आये और पैसे आदान-प्रदान ना करें- कमल सिंह गहलोत
इस पूरे मामले को लेकर जब दूरभाष पर कोतवाली थाना प्रभारी कमल सिंह गहलोत से दूरभाष पर चर्चा की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि जिस प्रकार से सोशल साइडों में विज्ञापन आ रहे हैं उन विज्ञापनों के झांसे में कोई भी ना आए क्योंकि इस प्रकार के विज्ञापन अधिकतर साइबर ठगों द्वारा किये जा रहे है जिससे कहीं ना कहीं आमजन इस के लालच में आकर पैसे निवेश कर रहे हैं एवं अंत में वह साइबर ठगी के शिकार हो रहे हैं वही उनके द्वारा आमजन से यह भी अपील की गई है कि वह इन सब से दूर रहे किसी के झासे में न आये और पैसे आदान-प्रदान ना करें वहीं उक्त इन मामलों में साइबर सेल द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर उक्त नबरो को ट्रेकिंग में डालने की बात भी कही गयी है