बालाघाट(पदमेश न्यूज़)।रक्षाबंधन का पावन पर्व भाई-बहन के स्नेह, विश्वास और अटूट बंधन का प्रतीक है।यह दिन ,बहन भाई के रिश्ते की मिठास और पारिवारिक एकता के महत्व को बताता है। बहन द्वारा भाई की कलाई पर सजाई गई राखी सिर्फ धागा नहीं, बल्कि प्रेम, सुरक्षा और सम्मान का वचन है।भाई-बहन के इसी अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन शनिवार को जिला मुख्यालय सहित अन्य तहसीलो व ग्रामीण अंचलों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।जहाँ भाई-बहन, इस पवित्र त्योहार की रस्में निभाने के लिए एक-दूसरे के घर गए।जहाँ माथे पर तिलक लगाकर, बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर अपनी रक्षा का वचन लिया।तो वहीं भाई भी बहनों को आशीर्वाद देने के साथ-साथ विभिन्न उपहार दिए।इस त्योहार को लेकर नगर की सड़कों और बाजारों में काफी चहल पहल रही।जिले भर में सुबहा से लेकर देर शाम तक रक्षाबंधन का त्योहार परंपरागत ढंग से संपन्न किया गया। पर्व विशेष पर बच्चे, युवा और बुजुर्ग हर उम्र के लोगों ने इस त्योहार को अपने-अपने तरीके से मनाया।इस दौरान जहां बच्चे विभिन्न खिलौनों की आकृति वाली राखी बांधे नजर आए तो वहीं युवा और बुजुर्गों की कलाई पर क्लासिकल और फैंसी राखियां शुशोभित दिखाई दी।शनिवार को भाई-बहन राखी के लिए सुबह से ही एक-दूसरे के घर आने-जाने लगे थे। दुकानों पर रक्षाबंधन के गीत इस त्योहार के महत्व की लोगों को याद दिला रहे थे। इस दौरान बहनों ने भाइयों की रंग-बिरंगी राखियों से कलाइयां सजाकर मुंह मीठा कराया।बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की, तो वहीं भाइयों ने उन्हें विभिन्न उपहार तथा आशीर्वाद दिए।जिले भर में राखी बांधने का सिलसिला पूरे दिन चलता रहा।
मिठाई सहित गिफ्ट आइटम दुकानों में लगी रही कतारे
भाई बहन के प्रेम का पर्व रक्षाबंधन में बाजारों में खासी रौनक छाई रही।जहा शहर के हर चौराहे पर सजी राखी,मिठाई व गिफ्ट आइटम की दुकानों में खासी भीड़ नजर आई।जहा रक्षाबंधन के लिए बहनों ने राखी, मिठाई व अन्य चीजों की जमकर खरीदारी की।बहनों ने जहां भाइयों के लिए राखियां, रुमाल व मिठाइयां आदि की खरीदीं की तो वहीं भाई भी बहनों के लिए गिफ्ट खरीदते देखे गए।शनिवार सुबह से देर रात तक महिलाएं, युवतियां व किशोरियां और उनके भाई राखी, कपड़े, श्रृंगार का सामान,गिफ्ट आइटम व मिठाइयां खरीदते नजर आए।रक्षा बंधन पर्व को लेकर गिफ्ट आयटम की भारी डिमांड देखी गई।जहा पुरुषों और युवाओं ने भी बहनों को तोहफा देने के लिए बाजार से गिफ्ट खरीदे। रेडीमेड गारमेंट्स, मोबाइल की दुकानों, और ज्वेलर्स दुकानों पर सुबह से भीड़ रही तो वही मिठाई सहित गिफ्ट आइटम दुकानों में सुबहा से ही खरीदारों की लंबी कतारे नजर आई।