शहर के कोने-कोने से शुक्रवार को कोरोना संक्रमित मिले हैं। वार्ड-30 में सर्वाधिक 67 संक्रमित निकले। वहीं वार्ड-60 में 63, वार्ड-18 में 46 और वार्ड-25 में 42 मरीज मिले हैं। वहीं डबरा में 35, भितरवार में 23 और टेकनपुर में 18 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। ग्वालियर का शायद ही कोई क्षेत्र छूटा हो जहां शुक्रवार को संक्रमित न निकला हो। इतनी बड़ी संख्या में मरीजों के मिलने की असल वजह कोरोना जांच अधिक होना थी। शुक्रवार को जीआर मेडिकल की लैब से 4126 लोगों की जांच में 1029 पाजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 985 लोग जिले के हैं, जबकि 44 अन्य बाहर के। ग्वालियर में अब एक्टिव केस की संख्या 5130 हो गई है। अप्रैल के 16 दिन में कुल 6248 संक्रमित मिल चुके हैं।
डाक्टर ज्यादा आ रहे चपेट में: जयारोग्य अस्पताल में संक्रमण रफ्तार पकड़ रहा है। जेएएच में आठ डाक्टर व उनके स्वजन संक्रमित पाए गए। जीआर मेडिकल कॉलेज की दो एमबीबीएस की छात्राएं, एक छात्र, पूर्व डीन की 63 वर्षीय डाक्टर पत्नी, मनोरोग विभाग के सीनियर डाक्टर, इएनटी विभाग के जूनियर डाक्टर भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। पूर्व डीन भी संक्रमित बताए गए हैं। इधर डीडी नगर में सेवानिवृत वेटनरी डाक्टर व पिंटो पार्क में निजी क्लीनिक संचालित करने वाले डाक्टर भी संक्रमित निकलीं हैं।
सिंधिया स्कूल फोर्ट में निकले संक्रमितः सिंधिया कन्या विद्यालय व सिंधिया स्कूल फोर्ट में संक्रमित लगातार मिल रहे हैं। शुक्रवार को भी सिंधिया स्कूल फोर्ट में आठ लोग संक्रमित निकले। इससे पहले भी सिंधिया कन्या विद्यालय के 18 और फोर्ट स्थित स्कूल के 22 विद्यार्थी संक्रमित निकल चुके हैं। हालांकि इन सभी की जांच 13 व 14 अप्रैल को हुई थी, जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को जांच जारी हुई। उधर सरदार आंग्रे का बेटा व नाती का भी संक्रमित होना बताया गया है।
टेकनपुर में 18 संक्रमित: बीएसएफ अकादमी में 14 लोग संक्रमित निकले, इनमें जवान व उनके स्वजन शामिल हैं। इसके अलावा चार लोग अन्य संक्रमित पाए गए हैं। बीएसएफ अकादमी में अब तक संक्रमण की चपेट में करीब ढाई सौ लोग आ चुके हैं।
एयरपोर्ट व स्टेशन पर मिले संक्रमित: हवाई यात्रा कर एयरपोर्ट पर उतरे दो लोग पाजिटिव पाए गए। इन दोनों का महाराष्ट्र से आना बताया गया है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर झेलम एक्सप्रेस व पंजाब मेल से ग्वालियर पहुंचे चार लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें दो यात्री ग्वालियर व दो अन्य शहरों के बताए गए हैं।
ऊर्जा मंत्री ने की मरीजाें से बातः मंत्री प्रद्युम्न सिंह ताेमर शुक्रवार काे भाेपाल से ग्वालियर आकर सीधे काेविड कंट्राेल सेंटर पहुंचे। यहां उन्हाेंने भर्ती काेराेना मरीजाें से बात कर उनका हालचाल जाना।