जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती

0

बालाघाट(पदमेश न्यूज़)
संविधान के रचयिता भारत रत्न डॉ भीमराव आम्बेडकर की जयंती 14 अप्रैल सोमवार को जिला मुख्यालय सहित अन्य तहसीलो व ग्रामीण अंचलों में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ।जहां जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन कर सामाजिक बंधुओं ने बाबासाहेब आंबेडकर को याद कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।जहां डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की 134 वी जयंती पर नगर मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक बंधुओं द्वारा रैली निकालकर बाबासाहेब डॉ आंबेडकर का जयघोष किया।तो वहीं जगह जगह मंचीय कार्यक्रमों के आयोजन कर संविधान रचयिता डॉ भीमराव आंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए भारतीय समाज में दिए गए उनके योगदान और संविधान में प्रदत्त शक्तियों की जानकारी आम लोगों को देते हुए भारतीय संविधान का अनुसरण करने की बात कही गई। जहां 14 अप्रैल सोमवार की सुबह से शुरू हुए कार्यक्रमों का यह दौर देर रात तक चल जारी रहा।

त्रिशरण पंचशील ग्रहण कर हुई कार्यक्रमों की शुरूवात
बाबासाहेब आबेडकर 134 वी जयंती पर जिले भर में सुबह से लेकर देर रात तक कार्यक्रमों का दौर जारी रहा। जहां नगर में बाबा साहेब आम्बेडकर के अनुयायियो ने सुबह आंबेडकर चौक पहुचकर बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष कैंडल जलाकर पुष्प अर्पित कर ,शीश वंदन के साथ विशेष उपासना की। तो वही बौध्य अनुयायियों द्वारा जगह-जगह दिन भर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए गए। जहां नगर में कार्यक्रमों की शुरुआत में पूज्य भंते जी द्वारा आंबेडकरवादियों को त्रिशरण पंचशील ग्रहण करवाया और बाबा साहब एवं गौतम बुद्ध के भी सामाजिक लोगों के प्रति दिखाई गये भाव से अवगत कराया।वही पूर्व से निर्धारित विभिन्न कार्यक्रमों की शुरुआत की गई।

माल्यार्पण पर वक्ताओं ने डॉ बाबासाहेब आंबेडकर को किया याद
इस दौरान विभिन्न वक्ताओं ने कार्यक्रम के दौरान बाबा साहेब आम्बेडकर को याद कर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला, तो वहीं उन्होंने बाबासाहेब आम्बेडकर के किए गए संघर्षो का वर्णन करते हुए भारतीय संविधान का निर्माण, समाज सुधार के लिए किए गए कार्य सहित देशवासियों को दिए गए हक अधिकार के बारे में अवगत कराते हुए समाज संगठन को एक रूप कर डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के बताए हुए मार्ग पर चलने की बात कही। वही उपस्थित जन समूह ने डॉ बाबासाहेब आम्बेडकर का जय घोष किया गया तो वही प्रसाद वितरण सहित अन्य कार्यक्रम संपन्न कराए गए।

भीम गीतों पर जमकर थिरके युवा
प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर में आंबेडकर जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई जहां प्रातः 8 बजे आंबेडकर चौक पर स्थित डॉ. बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरांत प्रातः 9 बजे अम्बेडकर चौक से एक रैली निकाली गई। जिसमें महामानव बाबा साहब की जीवंत झांकी और डीजे पर बजते भीमगीतों पर युवाओं और हर वर्ग के लोगो ने झूमकर बाबा साहब आम्बेडकर की जन्मजयंती की खुशी मनाई।आंबेडकर चौक से रैली निकाली यह रैली गोंदिया रोड से हनुमान चौक मेन रोड होते हुए महावीर चौक राजघाट चौक कालीपुतली चौक होते हुए वापस आंबेडकर चौक पहुंची जहाँ रैली का समापन किया गया । जिसके बाद दोपहर 1 बजे से आम्बेडकर चौक प्रांगण में मंचीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।जिसके उपरांत शाम को उत्कृष्ट विघालय मैदान में मंचीय कार्यक्रम सम्पन्न कराए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here