जूनियर ब्वायस नेशनल फुटबॉल चेम्पियनशीप:बी.सी. राय ट्राफी 2025-26 फाइनल आज

0

बालाघाट(पदमेश न्यूज़)।म.प्र.फुटबाल संघ एवं बालाघाट जिला फुटबाल संघ के संयुक्त तत्वावधान में अखिल भारतीय फुटबाल संघ द्वारा आयोजित जूनियर ब्वायस बी. सी. राय नेशनल फुटबाल चैम्पियनशिप 2025 का फाइनल मैच 5 अगस्त को खेला जाएगा।जिसके लिए आज 3 अगस्त रविवार को 2 सेमीफाइनल मैच कराए जाएंगे। म. प्र. फुटबाल संघ एवं जिला फुटबाल संघ के संयुक्त तत्वावधान में 26 जुलाई से 5 अगस्त तक 16 राज्यों टीमो के मध्य खेली जा रही इस प्रतियोगिता में 4 टीमो ने 9- 9 अंक प्राप्त किए है।जिसका प्रथम सेमी फाइनल मैच रविवार 3 अगस्त प्रातः 8 बजे म.प्र. बनाम उ. प्र. के बीच खेला जाएगा।तो वही प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच दोप. 2 बजे आसाम बनाम बिहार के मध्य खेला जाएगा।यह दोनों सेमीफाइनल मैच रेंजर कालेज फुटबाल मैदान में खेला जाना है।बताया गया कि दोनों मैचों के बाद विजय होने वाली टीम के बीच फाइनल मैच कराया जाएगा।जहां 4 अगस्त के गेफ़ कर प्रतियोगिता का फाइनल मैच 5 अगस्त दोपहर 2बजे मुलना स्टेडियम में कराकर, प्रतियोगिता का समापन किया जाएगा।जिसके उपरांत मुलना स्टेडियम में ही राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों का चयन कर भारत की टीम का गठन होगा। जिसकी तमाम जानकारी जिला फुटबॉल सचिव सुनील यादव द्वारा पत्रकारों को दी गई है।

इन 16 राज्यो की, टीमो के बीच कराई जा रही प्रतियोगिता
फुटबॉल संघ से मिली जानकारी के अनुसार इस प्रतियोगिता में शामिल सभी 16 राज्यो की टीमों को चार ग्रुप में रखा गया है। जिसमें ग्रुप ए में त्रिपुरा, उत्तरप्रदेश, अंडमान-निकोबार और हिमाचल प्रदेश है। इसी तरह ग्रुप बी में हरियाणा, जम्मु कश्मीर, आसाम और राजस्थान, शामिल है।जबकि ग्रुप सी में आंघप्रदेश, पांडीचेरी, गुजरात और मध्यप्रदेश तथा ग्रुप डी में बिहार, सिक्किम, अरूणाचल प्रदेश और उत्तराखंड की टीमो को रखा गया है।जो अपने-अपने ग्रुप की टीमों से लीग मैच खेल रहे है। जिसमें सभी चार ग्रुप में उच्चतम अंक हासिल करने वाली 4 टीमें मप्र, यूपी, आसाम और बिहार के बीच आज रविवार 3 अगस्त को सेमीफायनल मैच कराया जाएगा। जहा सेमीफायनल विजेता 2टीमो के बीच 5 अगस्त को फायनल मैच खेला जाएगा।बताया गया कि इस टूर्नामेंट में 16 राज्यों की टीमें शामिल हुई है, जिनके बीच लीग पद्धति से करीब 27 मैच खेले जाएंगे।5 अगस्त को फाईनल मैच के साथ प्रतियोगिता का समापन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here