मैनचेस्टर: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस वक्त सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है। खेल का चौथा दिन खत्म होने के बाद दूसरी पारी में भारत का स्कोर 2 विकेट पर 174 रन है। टीम इंडिया इस वक्त 137 रन से पीछे। भारत ने टॉस गंवाकर पहली पारी में 358 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 669 रन ठोक डाले थे। हालांकि, इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान तीसरे दिन एक ऐसी घटना हुई, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। जो रूट के बल्ले से सिराज का फिटनेस बैंड टूट गया। आखिर यह कैसे हुआ? आइये, आपको बताते हैं।
कैसे जो रूट के बल्ले टकराया मोहम्मद सिराज का फिटनेस बैंड?
दरअसल, इंग्लैंड की पारी का 52वां ओवर मोहम्मद सिराज डाल रहे थे। उनके ओवर की पांचवीं गेंद पर जो रूट स्ट्राइक पर थे। रूट फ्लिक करना चाहते थे। लेकिन, वह मिस कर गए। गेंद उनके पैड्स पर लगी। इसके बाद सिराज ने एलबीडब्ल्यू की अपील की। जब सिराज अपील कर रहे थे तो जो रूट सिंगल के लिए दौड़ रहे थे। ऐसे में दोनों आपस में बीच पिच पर टकराए।
जो रूट का बल्ला सिराज की कलाई पर बंधे फिटनेस बैंड पर लगा, जिससे उनका फिटनेस बैंड उनकी कलाई से गिर गया। अपील करने के बाद सिराज ने जाकर अपना फिटनेस बैंड चेक किया। हालांकि, अब वो टूटा या नहीं इस बात की जानकारी नहीं है।