बालाघाट(पदमेश न्यूज़)।मध्य प्रदेश शासन संचनालय खेल एवं कल्याण विभाग के निर्देशानुसार हॉकी ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन नगर के शहीद भगत सिंह स्टो टर्फ मैदान में किया गया।जिसमें बालाघाट, सिवनी के लगभग 60 खिलाड़ी शामिल हुए।यह हॉकी ट्रायल प्रतियोगिता12 जून गुरुवार को दोपहर 3 बजे से आयोजित की गई।बताया गया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से दोनों ही जिले के खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा देखी गई।जहां खिलाड़ियों के उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया गया है। जिसका रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जाएगा। बताया जा रहा है इस ट्रायल प्रतियोगिता में जिन खिलाड़ियों का चयन होगा।उन खिलाड़ियों को एकेडमी में सिलेक्ट किया जाएगा और उन्हें नेशनल स्तर में आयोजित होने वाले हॉकी खेल की ट्रेनिंग दी जाएगी। गुरुवार को तरफ मैदान में आयोजित इस ट्रायल प्रतियोगिता के लिए भोपाल से पुरुष अकैडमी पूर्व ओलंपियन एवं एशियान मेडलिस्ट मुख्य प्रशिक्षक समीर दाद सहायक प्रशिक्षक लोकेंद्र शर्मा एवं आरिफ खान एस ,एन, सी कोच तथा बालाघाट खेल एवं कल्याण अधिकारी कृष्ण कुमार चौरसिया नेहरू स्पोर्टिंग क्लब अध्यक्ष किरण भाई त्रिवेदी सचिव विजय वर्मा बालाघाट हॉकी प्रशिक्षिका सुनीता सिद्दीकी सीनियर खिलाड़ी गोपाल धुर्वे राजकुमार शांडिल कराटे प्रशिक्षक सचिन कृष्णान कुट्टी युवा समन्वयक बालाघाट लव पटेल नगपुरे, कटंगी युवा समन्वयक संतोष पारधी, रीना रत्नेरे, दिव्या मोहारे सीनियर खिलाड़ी रवि पाचे विशाल सहारे जावेद मिर्जा शंकर लाल रंहागडाले दीपक अवचट उपस्थित रहे।