बालाघाट गोंदिया रोड सालेटेक के आगे मर्री हनुमान मंदिर पास टवेरा मोटरसाइकिल ठोस मारकर फरार हो गई। यह दुर्घटना में मोटरसाइकिल में सवार 3 लोग घायल हो गए तीनों घायल जिनमें अनिल पिता उदेलाल बोपचे 40 वर्ष ,अरुण पिता इसराम बोपचे 40 वर्ष सुरेश पिता सुखराम बोपचे 37 वर्ष सभी निवासी ग्राम खारा थाना किरनापुर निवासी है जिन्हें जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 मार्च की शाम 6:00 बजे करीब तीनों व्यक्ति मोटरसाइकिल में अपने ग्राम खारा से भालवा शादी में शामिल होने जा रहे थे। गोंदिया रोड सालेटेका के आगे मर्री हनुमान मंदिर के गोंदिया की ओर से तेज रफ्तार से आ रही टवेरा कार मोटरसाइकिल को ठोस मारकर फरार हो गई मोटरसाइकिल की ठोकर से तीनों व्यक्ति घायल हो गए जिन्हें 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल बालाघाट लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को बेहतर उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है जिला अस्पताल पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक महेंद्र मर्सकोले ने सुरेश बोपचे का बयान लेकर अस्पताल तहरीर अग्रिम कार्रवाई हेतु पुलिस थाना किरनापुर भिजवा दी है।