लालबर्रा नगर मुख्यालय में स्थित हाईस्कूल मैदान में फाइटर इलेवन के तत्वाधान में स्व.निहाल सहारे की स्मृति में आईपीएल की तर्ज पर गत २१ जनवरी से जारी एलपीएल ‘लालबर्रा प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का ३ फरवरी को फायनल मुकाबले के साथ समारोहपूर्वक समापन किया गया।
जिसमें बेस्ट ऑफ थ्री के आधार खेले गये रोमांचक मैच में फाईटर इलेवन लालबर्रा की ने टाईटन्स खमरिया को लगातार दो मैच में हराकर फायनल का खिताब अपने नाम कर लिया। एलपीएल के फायनल में पहुंची फाईटर इलेवन लालबर्रा व टाईटन्स खमरिया के बीच फायनल मैच खेला गया।
पहले मैच में फाईटर इलेवन लालबर्रा ने टॉस जीतकर टाईटन्स खमरिया को बेटिंग करने के लिये आमंत्रित किया जिसमें निर्धारित १० ओवर में खमरिया ने ८६ रनों का स्कोर खड़ा किया, जवाबी पारी खेलने उतरी लालबर्रा की टीम ने ५.५ ओवर में ही एक विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया, द्वितीय मैच में खमरिया ने टॉस जीतकर लालबर्रा को बल्लेबाजी करने का मौका दिया गया जिसमें लालबर्रा ने निर्धारित ८ ओवर में ९९ रनों का स्कोर खड़ा किया, जवाबी पारी खेलने उतरी खमरिया की टीम ७ विकेट खोकर ७२ रन ही बना पाई, इस तरह से लगातार दो मैचों में फाईटर इलेवन लालबर्रा ने जीत दर्ज करते हुए एलपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया।